8GB रैम और स्नैपड्रैगन 835 SoC से लैस Nubia Red Magic गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च

8GB रैम और स्नैपड्रैगन 835 SoC से लैस Nubia Red Magic गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च
HIGHLIGHTS

डिवाइस में एड्रेनो 540 GPU, 8GB रैम और 128GB डुअल-चैनल फ़्लैश मेमोरी मौजूद है।

चीन में आयोजित इवेंट में Nubia ने अपना पहला गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है जिसे Nubia Red Magic नाम दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 5.99 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले मौजूद है, यह एक एज-टू-एज 2.5D NEG T2X-1 स्क्रीन है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। यह गेमिंग स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से लैस है। Nubia Red Magic स्मार्टफोन के प्रतिद्वंदी Xiaomi Black Shark में भी इस प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। 

इस स्मार्टफोन को एल्युमीनियम से निर्मित किया गया है और गेमप्ले के लिए इसे एर्गोनोमिकाली डिज़ाइन किया गया है। यह स्मार्टफोन एडवांस्ड थर्मल मॉडलिंग तकनीक का इस्तेमाल करता है और पहला ऐसा स्मार्टफोन होने का दावा करता है जो ऑल-न्यू एयर कन्वेक्शन कूलिंग सिस्टम का इस्तेमाल करता है।

Paytm Deals on Smartphones: Paytm मॉल इन स्मार्टफोंस पर दे रहा है दमदार ऑफर्स

फोन को प्रतिस्पर्धा में बनाए रखने के लिए फोन को विशिष्ट RGB LED स्ट्रिप के साथ ब्रांडेड किया गया है। डिवाइस में एड्रेनो 540 GPU, 8GB रैम और 128GB डुअल-चैनल फ़्लैश मेमोरी मौजूद है। Nubia Red Magic में गेमबूस्ट मॉड को भी शामिल किया गया है जो ज़्यादा मेमोरी ग्रहण करने वाले रिसोर्स को फ्री करता है और हाई फ्रेम रेट डिलीवर करता है।

इसके अलावा डिवाइस में 24 मेगापिक्सल का Samsung 5K2X7SX कैमरा सेंसर मौजूद है जिसका पिक्सल साइज़ 0.9μm और अपर्चर f/1.7 है और यह 30fps पर 4K विडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है और 120fps पर 720p स्लो मोशन रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। डिवाइस के फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का SK Hynix HI-846 सेंसर मौजूद है जिसका पिक्सल साइज़ 1.12μm है और यह f/2.0 अपर्चर के साथ आता है। कनेक्टिविटी में डिवाइस के लिए 4G LTE, ब्लूटूथ 5.0, MIMO 2×2, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, GPS और GLONASS विकल्प मौजूद हैं।

हमें Instagram पर फॉलो करने के लिये यहां क्लिक करें 

हमें YouTube पर सब्सक्राइब करने के लिये यहां क्लिक करें

यह डिवाइस DTS और स्मार्ट एम्पलीफायर सिस्टम से लैस है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन एंड्राइड 8.1 ओरियो पर काम करता है और इस डिवाइस में 3,800mAh की बैटरी मौजूद है और यह सिंगल चार्ज में 7 घंटे तक का गेमप्ले ऑफर करती है। Nubia Red Magic फोन को 23 अप्रैल से $399 की कीमत में खासतौर से Indiegogo के ज़रिए खरीदा जा सकता है। कंपनी का कहना है कि डिवाइस की कीमत से सम्बंधित अन्य जानकारी और उपलब्धता के बारे में कुछ हफ़्तों में जानकारी पेश की जाएगी।

इमेज सोर्स:

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo