इसमें 3GB की रैम भी दी गई है. यह डिवाइस 32GB की इंटरनल स्टोरेज से भी लैस है, स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी ZTE चीन में 28 जून को एक इवेंट कर रही है और उम्मीद है कि इस इवेंट में कंपनी नूबिया Z11 को पेश करे. अब कंपनी का एक नया फ़ोन चीन की टेलीकॉम अथॉरिटी TENAA पर नज़र आया है. यहाँ इस नए फ़ोन को नूबिया NX541J नंबर के साथ लिस्ट किया गया है. इस लिस्टिंग से इस फ़ोन के कुछ फीचर्स भी पता चले हैं.
इस लिस्टिंग के अनुसार, इस फ़ोन में 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है. प्रोसेसर की अगर बात करें तो इस फ़ोन में 1.9GHz हेलिओ P10 ओक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद है. साथ ही इसमें 3GB की रैम भी दी गई है. यह डिवाइस 32GB की इंटरनल स्टोरेज से भी लैस है, स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. इसमें 4900mAh की बैटरी मौजूद है. यह एक फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा. इसमें मेटल बॉडी भी मौजूद होगी.
लिस्टिंग में यह भी बताया गया है कि, यह फ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल सिम, 4G LTE, ब्लूटूथ, वाई-फाई, GPS और माइक्रो USB 2.0 पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसका वजन 174 ग्राम है. हालाँकि अभी तक इस फ़ोन के आधिकारिक नाम के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है.