Nubia N2 में 4GB की रैम और 5000mAh की बैटरी मौजूद है.
Nubia N2 स्मार्टफ़ोन को आज भारत में लॉन्च किया गया है. भारत में Nubia N2 की कीमत Rs. 15,999 रखी गई है. यह स्मार्टफ़ोन सिर्फ अमेज़न इंडिया पर ही सेल के लिए उपलब्ध होगा. यह स्मार्टफ़ोन आज दोपहर 12 बजे से अमेज़न इंडिया पर सेल के लिए उपलब्ध होगा. Nubia N2 ने बाज़ार में पहले से मौजूद Nubia N1 की जगह ली है और यह शैम्पेन गोल्ड और ब्लैक गोल्ड रंग में उपलब्ध होगा.
Nubia N2 में मेटल बॉडी डिज़ाइन मौजूद है. यह 5.5-इंच की HD डिस्प्ले से लैस है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. इस डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी 267ppi है. यह 1.5GHz मीडियाटेक MT6750 ओक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है. इसमें माली T860 GPU भी मौजूद है. यह 4GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज से भी लैस है, स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है, जिसे फ़ोन में सामने की तरफ दिया गया है.
Nubia N2 में मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो इसमें 16MP का f/2.0 अपर्चर वाला फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. यह 13MP के f/2.2 अपर्चर वाले रियर कैमरे से भी लैस है. रियर कैमरे के साथ LED फ़्लैश भी दी गई है. यह एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित नुबाई UI 4.0 पर काम करता है. इसमें 5000mAh की बैटरी भी दी गई है. यह 4G LTE फीचर को भी सपोर्ट करता है. इसमें USB टाइप-C पोर्ट भी दिया गया है. इसकी मोटाई 7.9mm है और वजन 180 ग्राम.