Nubia N2 5000mAh की बैटरी के साथ 5 जुलाई को होगा भारत में लॉन्च

Nubia N2 5000mAh की बैटरी के साथ 5 जुलाई को होगा भारत में लॉन्च
HIGHLIGHTS

Nubia N2 बाज़ार में पहले से ही मौजूद Nubia N1 की जगह लेगा जिसे पिछले साल भारत में Rs. 11,999 की कीमत में पेश किया गया था.

चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी नूबिया ने आज जानकारी दी है कि, कंपनी जल्द ही बाज़ार में एक कैमरा-सेंट्रिक स्मार्टफ़ोन पेश करेगी. यह फ़ोन 5 जुलाई को भारत में पेश होगा, इस बारे में कंपनी ने ट्विटर पर जानकारी दी है. Nubia N2 को मार्च में चीन में पेश किया गया था. Nubia N2 के साथ ही Nubia N2 Lite को भी पेश किया गया था. Nubia N2 बाज़ार में Nubia N1 की जगह लेगा. Nubia N2 शैम्पेन गोल्ड और ब्लैक रंग में उपलब्ध है और इसकी कीमत 1999 Yuan (लगभग Rs. 18,907) है.

नूबिया ने इस फ़ोन का नाम तो नहीं बताया है, लेकिन उम्मीद है कि यह Nubia N2 ही होगा. Nubia N2 में मौजूद फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.5-इंच फुल HD डिस्प्ले मौजूद होगी. इसका रेजोल्यूशन  1920×1080 पिक्सल है. इसमें मीडियाटेक ओक्टा-कोर प्रोसेसर भी मौजूद होगा. यह 4GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस होगा. स्टोरेज को 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद होगा. 

इस स्मार्टफ़ोन में मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो इसमें 13MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा LED फ़्लैश के साथ मौजूद होगा. इसमें 13MP का रियर कैमरा भी LED फ़्लैश के साथ दिया गया है. यह 5000mAh की बैटरी से लैस है. यह एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. यह 4G LTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 4.1, GPS और USB टाइप-C-पोर्ट जैसे फीचर्स से लैस है.

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo