इस डिवाइस में फिंगरप्रिंट स्कैनर, सॉफ्ट लाइट फ्रंट फ्लैश और 3000mAH बैटरी जैसी खूबियां मौजूद हैं.
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ZTE ने अपना स्मार्टफोन Nubia N1 lite भारत में लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्टफोन अमेजन पर एक्सक्लूसिव उपलब्ध होगा. इस डिवाइस की भारत में कीमत Rs 6,999 है.
यह स्मार्टफोन आज दोपहर से खरीदारी के लिए उपलब्ध है. इस डिवाइस में फिंगरप्रिंट स्कैनर, सॉफ्ट लाइट फ्रंट फ्लैश और 3000mAH बैटरी जैसी खूबियां मौजूद हैं. Nubia N1 lite में स्लीक डिजाइन के साथ मेटल एज मौजूद हैं.
इस डिवाइस में 5.5 इंच फुल HD डिस्प्ले मौजूद है. इस डिवाइस में 64-bit 1.25GHz क्वाड कोर MediaTek MT6737 प्रोसेसर मौजूद है. इस डिवाइस में रैम 2GB मौजूद है.
इस डिवाइस में रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है. इस डिवाइस में इनबिल्ट स्टोरेज 16GB है. कनेक्टिविटी के लिए इस डिवाइस में 4G VoLTE, GPS, ब्लूटूथ, वाई फाई डायरेक्ट और माइक्रो यूएसबी पोर्ट , एक्सलरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, प्रॉक्सिमिटी सेंसर मौजूद है.