Nubia M2 में 3630mAh की बैटरी मौजूद है जो नियोचार्ज फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस है.
Nubia M2 को अभी हाल ही में भारतीय बाज़ार में पेश किया गया है. भारत में इसकी कीमत Rs. 29,999 रखी गई है. वैसे तो यह स्मार्टफ़ोन अभी 10 और 11 जुलाई को अमेज़न प्राइम डे सेल के तहत प्राइम मेम्बेर्स के लिए सेल के लिए उपलब्ध था, लेकिन अब यह स्मार्टफ़ोन भारत में ओपन सेल के तहत बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है. इसे ब्लैक गोल्ड और शैम्पेन गोल्ड रंग में ख़रीदा जा सकता है.
Nubia M2 में 5.5-इंच की फुल HD सुपर AMOLED 2.5D डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है. यह कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन से लैस है. इसमें स्नैपड्रैगन 625 MSM8953 2GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर और एड्रेनो 506 GPU भी मौजूद है. यह 4GB की रैम से लैस है. इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है, स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 200GB तक बढ़ाया भी जा सकता है. यह एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 3630mAh की बैटरी भी मौजूद है.
Nubia M2 में डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है. दोनों रियर कैमरे 13MP के हैं. फ़ोन में एक 16MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. यह हाइब्रिड डुअल सिम, 4G VoLTE, ब्लूटूथ 4.1, USB टाइप-C पोर्ट जैसे फीचर्स से लैस है.