Nubia M2 Lite 16MP फ्रंट कैमरे, 4GB रैम के साथ भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 13,999

Updated on 08-May-2017
HIGHLIGHTS

यह डिवाइस अमेज़न पर 9 मई से ब्लैक गोल्ड रंग में सेल के लिए उपलब्ध होगी.

Nubia ने भारत में अपना नया स्मार्टफ़ोन Nubia M2 Lite पेश कर दिया है. भारत में इस डिवाइस की कीमत Rs. 13,999 रखी गई है. यह डिवाइस सिर्फ अमेज़न इंडिया पर ही सेल के लिए उपलब्ध होगी. इसे 9 मई से ख़रीदा जा सकता है. यह ब्लैक गोल्ड रंग में सेल के लिए उपलब्ध होगा.

इस स्मार्टफ़ोन का सबसे खास फीचर है इसका 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा, साथ ही इसमें इनबिल्ड सॉफ्ट LED फ़्लैश भी मौजूद है.इस स्मार्टफ़ोन में 9 ब्यूटी मोड्स मौजूद हैं. इस डिवाइस में मेटल बॉडी डिज़ाइन मौजूद है. यह 7.5mm थिक है. साथ ही कंपनी ने इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी दिया है. 

Nubia M2 Lite के अन्य स्पेक्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.5-इंच की HD डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल है. इसमें ओक्टा-कोर मीडियाटेक MT6750 प्रोसेसर भी मौजूद है. यह माली-T860 GPU से लैस है. इसमें 4GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.

यह डिवाइस एंड्राइड मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित नूबिया UI 4.0 पर काम करती है. इसमें 3000mAh की बैटरी भी दी गई है. यह 4G LTE, ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई 802.11 b/g/n/a और एक माइक्रोUSB पोर्ट से लैस है.

Connect On :