इस हैंडसेट के जल्द ही भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है.
नूबिया (Nubia) ने MWC 2017 में अपने नए हैंडसेट की घोषणा की. इस हैंडसेट को नूबिया एन1 लाइट (Nubia N1 Lite) रखा गया है. यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए नूबिया एन 1 का सस्ता प्रारुप है.हालांकि इस हैंडसेट की कीमत के संदर्भ में कंपनी की ओर से कोई घोषणा नहीं की गई है.
यह स्मार्टफोन कंपनी का बजट स्मार्टफोन है. इस फोन में 5.5 इंच 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है जिसका रिजल्यूशन 720X1280 मेगापिक्सल है. इस डिवाइस में 1.5GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6737 प्रोसेसर मौजूद है. इस फोन में 2GB रैम है और 16GB इंटरनल स्टोरेज है जिसे 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस फोन के बैक पैनल पर एक फिंगर प्रिंट सेसर भी मौजूद है. Nubia N1 (Black-Gold, 64GB), अमेज़न पर 12,499 रूपये में खरीदें
नूबिया एन 1 लाइट में 5 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैंमरा है। इस फोन में सेल्फी लेने के लिए LED फ्लैश भी दिया गया है. यह डिवाइस एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस फोन में 3000mAH बैटरी है. इस फोन में क्वाल्कम क्विक चार्ज 3.0 तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में LTE, VoLTE, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth 4.1 और GPS मौजूद है. इस फोन को पहले जर्मनी, इटली, स्पेन, और चेक रिपब्लिक में लॉन्च किया जाएगा. Nubia N1 (Black-Gold, 64GB), अमेज़न पर 12,499 रूपये में खरीदें