Honor 7X में मिलेगा अब ‘फेस अनलॉक’ फीचर

Honor 7X में मिलेगा अब ‘फेस अनलॉक’ फीचर
HIGHLIGHTS

Honor 7X के 32GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 12,999 रुपये, जबकि 64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 15,999 रुपये है.

हुआवेई की सहायक कंपनी ऑनर ने सोमवार को अपने ऑनर 7एक्स स्मार्टफोन में 'फेस अनलॉक' अपडेट की आधिकारिक घोषणा कर दी है. कंपनी ने एक बयान में कहा, "'फेस अनलॉक' फीचर होटा (हुआवेई के ओवर द एयर अपडेट) के माध्यम से उपलब्ध होगा और ये अपडेट इस साल मार्च के मध्य तक पूरा हो जाएगा।"
मोबाइल बोनान्ज़ा: 13 से 17 मार्च तक फ्लिपकार्ट स्मार्टफोंस पर दे रहा है बेस्ट डील
हुआवेई ग्राहक व्यापार समूह के सेल्स उपाध्यक्ष पी. संजीव ने कहा, "फेस अनलॉक' इंटेलिजेंट फीचर आमतौर पर कंपनी के बैनर वाले स्मार्टफोन पर उपलब्ध होगा। हालांकि, कंपनी ने इस फीचर को अपने लोकप्रिय और बेहद डिमांड में रहने वाले स्मार्टफोन  Honor 7X में पेश किया है।"

Honor 7X में 16MP+2MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है और इसके फ्रंट पर 8MP का कैमरा मौजूद है. यह हैंडसेट EMUI 5.1 के साथ एंड्राइड 7.0 नूगा पर चलता है. इस डिवाइस में एक रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है.

इस डिवाइस में 3340 mAh बैटरी मौजूद है और चार्जिंग के लिए यह डिवाइस माइक्रो USB पोर्ट का इस्तेमाल करता है. Honor 7X स्मार्टफोन के 32 जीबी वाले वेरियंट की कीमत 12,999 रुपये है, जबकि इसके 64 जीबी वाले वेरियंट की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है. 

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo