कैब सेवा देने वाली कंपनी ओला ने जानकारी दी है कि अब उसके ऐप के जरिए वनप्लस X स्मार्टफ़ोन को ख़रीदा जा सकता है. इतना ही नहीं कंपनी ने दावा किया है कि ऑर्डर करने के 15 मिनट के अन्दर ही इस स्मार्टफ़ोन को उपभोक्ता के पास पहुंचा दिया जाएगा. वनप्लस X खरीदने की इच्छा रखने वाले उपभोक्ता 8 दिसंबर से सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे के बीच ओला ऐप पर ऑर्डर बुक कर सकते हैं.
आपको बता दें कि, ओला ने शनिवार को ओला के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की. कंपनी की ओर से शनिवार को जारी वक्तव्य के अनुसार, ओला ऐप से वनप्लस स्मार्टफोन की बिक्री मंगलवार (8 दिसंबर) से शुरू की जाएगी. इसके साथ ही जानकारी दी गई है कि, "भारत में ऐसा पहली बार होगा कि ऑर्डर देने के मात्र 15 मिनट के अंदर स्मार्टफोन उनके घर तक पहुंचा दिया जाएगा."
इस मामले पर ओला के उपाध्यक्ष (मार्केटिंग) सुदर्शन गंगरादे ने बताया है कि, "इस साझेदारी का हमारा उद्देश्य भारत के सात शहरों, दिल्ली/NCR, मुम्बई, पुणे, बंगलुरू, हैदराबाद, कोलकाता और अहमदाबाद में अपने उपभोक्ताओं और स्मार्टफोन खरीदने की इच्छा रखने वाले लोगों को 8 दिसंबर से इस सेवा का लाभ प्रदान करना है."
इसके साथ ही गंगरादे ने जानकारी दी कि, ऑर्डर मिलने के बाद एक ओला कैब वनप्लस के प्रतिनिधि के साथ उपभोक्ता के घर पहुंचेंगे. उपभोक्ता स्मार्टफोन की खरीद के लिए नकद (कैश ऑन डिलीवरी) या क्रेडिट/डेबिट कार्ड के माध्यम से भुगतान कर सकेंगे.
आपको बता दें कि, मोबाइल निर्माता कंपनी वनप्लस ने भारत में इस स्मार्टफ़ोन को Rs. 16,999 की शुरूआती कीमत के साथ पेश किया था, कंपनी ने इसे दो वर्जन में पेश किया है. इसके दूसरे वर्जन की कीमत Rs. 22,999 रखी गई है. यह स्मार्टफ़ोन ऑनलाइन शोपिंग साइट अमेज़न पर उपलब्ध होगा.
अगर वनप्लस X के दोनों अलग वैरिएंट्स की बात करें तो ग्लास वर्जन वनप्लस X ओनिक्स ब्लैकग्लास के साथ लॉन्च हुआ है इसकी कीमत Rs. 16,999 रखी गई है और बता दें कि इसका वजन 138 ग्राम है. वहीँ इसके दूसरे वर्जन वनप्लस X सेरामिक की बात करें तो इसमें ज़िर्कोनिया का इस्तेमाल किया गया है और इसकी कीमत Rs. 22,999 है, इसका वजन केवल 160 ग्राम है.
अगर इसके फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5-इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है. यह डिस्प्ले AMOLED है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन 3GB रैम से भी लैस है. इसमें एक हाइब्रिड ड्यूल सिम मौजूद है. वनप्लस एक्स स्मार्टफोन ऑक्सीजनओएस 2.1 पर चलेगा जो एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप पर बेस्ड है. यह स्मार्टफ़ोन 2.3GHz क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 801 चिपसेट से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसको माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर ADAF के साथ और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. बता दें कि इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 4G LTE सपोर्ट भी दिया गया है. वनप्लस X स्मार्टफ़ोन ऑक्सीजन ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. यह स्मार्टफ़ोन 2525mAh की बैटरी से लैस है. कनेक्टिविटी की बात की जाए तो इसमें 4G LTE बैंड, वाई-फाई 802.11 B/G/N, एफएम रेडियो और माइक्रो-USB फ़ीचर मौजूद हैं.