शीशे की तरह ट्रांसपेरेंट Nothing Phone (3a) में iPhone 16 जैसा फीचर, 7वें आसमान पर पहुंच जाएगी फोटोग्राफी!

Nothing Phone (3a) Series अगले महीने लॉन्च होने वाली है. इस सीरीज को कंपनी कई अपग्रेड्स के साथ पेश करेगी. यूके की लीडिंग स्मार्टफोन ब्रांड में से एक Nothing की Phone (3a) Series 4 मार्च को लॉन्च होगी. इस फोन के रिलीज से पहले ही कई फीचर्स लीक हो रहे हैं. अब कंपनी ने एक नए फीचर का टीजर जारी किया है.
Nothing Phone (3a) Series के नए टीजर में दिखाया गया है कि फोन में एक डेडिकेटेड बटन के साथ एन्हांस्ड कैमरा फंक्शनैलिटी दी जा सकती है. अगर लीक सही माना जाए तो यह एक बड़ा अपग्रेड होगा. इससे यूजर्स की फोटोग्राफी नई Nothing Phone (3a) Series के साथ और भी बेहतरीन हो जाएगी.
इस सीरीज में Nothing Phone (3a) के साथ एक Nothing Phone (3a) Pro वैरिएंट लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. कंपनी ने हाल ही में X (पहले Twitter) पर एक टीजर शेयर किया है. इस टीजर में कंपनी ने आने वाले फोन का साइड प्रोफाइल दिखाया गया है. फोटो देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि आने वाला फोन नए बटन के साथ आएगा जो पावर बटन के नीचे होगा.
Your second memory, one click away.
— Nothing (@nothing) February 3, 2025
Power in Perspective. 4 March 10:00 GMT. pic.twitter.com/FHhAgzSZBz
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Ultra खरीदने पहुंच जाइए दुबई, उतनी ही कीमत में हो जाएगा घूमना-फिरना और फोन
कैमरा के लिए हो सकता है यह बटन
कंपनी के टीजर को देखकर यह भी अनुमान लगाया है कि यह एक डेडिकेटेड कैमरा शटर के रूप में काम कर सकता है. यह कैमरा कंट्रोल बटन के जैसा ही हो सकता है. यह iPhone 16 में दिए गए बटन जैसा दिखता है. यह बटन यूजर्स को एक टैप में तेजी से कैमरा एक्सेस, स्क्रीनशॉट लेने या कैमरा आइकन को स्पॉट करने में मदद कर सकता है.
हालांकि, कई स्मार्टफोन यूजर्स ने यह भी अनुमान लगाया है कि यह बटन कैमरा फोकस ना होकर अलर्ट स्लाइडर हो सकता है. इसकी तुलना OnePlus डिवाइस में दिए गए स्लाइडर से की जा सकती है. इससे यूजर्स फोन को साइलेंट, वाइब्रेट और रिंग मोड में आसानी से स्विच कर सकते हैं. हालांकि, कुछ यूजर्स को मानना है कि यह बटन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स के लिए डिजाइन किया जा सकता है.
करना होगा थोड़ा इंतजार
संभवतः Nothing के वॉयस असिस्टेंट के लिए क्विक एक्सेस बटन के रूप इसका इस्तेमाल हो सकता है. जबकि ज्यादातर यूजर्स का मानना है कि कंपनी का यह बटन iPhone के एक्शन बटन से इंस्पायर्ड होगा. इससे यूजर्स इसे अलग-अलग टास्क के लिए कस्टमाइज्ड कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल फ्लैशलाइट ऑन करने से लेकर, स्पेसिफिक ऐप ओपन करने और फोकस बटन को एडजस्ट करने के फंक्शन में काम आ सकता है. फिलहाल इस बटन के एग्जैक्ट काम को जानने के लिए यूजर्स को ऑफिशियली इंतजार करना होगा.
यह भी पढ़ें: Airtel-Jio-Vi की दुखती रग पर BSNL ने रखा हाथ! केवल ₹99 में दे रहा अनलिमिटेड कॉल, चेक करें बिना डेटा वाले सभी प्लान
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile