Nothing Phone 2a आज भारत में होने वाला है लॉन्च; Live Stream में देख सकते हैं फोन का यूनीक डिजाइन
Nothing Phone 2a को आज भारत में ग्लोबली लॉन्च किया जाने वाला है।
इस फोन के डिजाइन ही इसकी सबसे बड़ी खासियत है, यह फोन काफी किफायती भी होने वाला है।
Nothing Phone 2a का लॉन्च आज शाम 5PM पर होने वाला है, इसकी लाइव स्ट्रीमिंग आप यहाँ देख सकते हैं।
बहुत से लीक और अफवाहों के आने के बाद आखिरकार वह समय आ चुका है, जब भारत में Nothing अपने सबसे यूनीक डिजाइन वाले स्मार्टफोन Nothing Phone 2a को लॉन्च करने वाला है। यह एक किफायती हो सकता है। Nothing Phone 2a की कीमत के बारे में भी जानकारी आ चुकी है। इसके अलावा इसके डिजाइन और स्पेक्स से भी लीक आदि के माध्यम से पर्दा उठ चुका था।
इस फोन Nothing Phone 2a में एक ट्रांसपेरेंट डिजाइन मिल थाहा है, जैसे ही इसके पहले आए फोन्स में देखा जा चुका है। हालांकि फोन में एक बढ़िया इन्टरफेस को भी जोड़ा गया है। फोन में कैमरा प्लेसमेंट भी काफी अच्छी है। आइए जानते है कि आखिर फोन कितने बजे लॉन्च होने वाला है आप कैसे Nothing Phone 2a की लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं।
Nothing Phone 2a की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे और कहाँ देखें
Nothing Phone (2a) को भारत में आज शाम 5PM पर लॉन्च किया जाने वाला है। आप इस स्मार्टफोन के लॉन्च को कंपनी के सभी आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। हालांकि आप इस लाइव स्ट्रीमिंग को Nothing के आधिकारिक Youtube Channel पर जाकर भी देख सकते हैं।
Nothing Phone 2a किस प्राइस में लॉन्च किया जा सकता है?
अभी बीते कल ही कंपनी के CEO Carl Pei की or से एक वीडियो जारी किया गया था, जिसमें फोन की कीमत के बारे में हिंट दिया गया है। Nothing Phone 2a स्मार्टफोन की कीमत 25000 रुपये के आसपास हो सकती है। इस कीमत में अगर इस फोन को लॉन्च किया जाता है तो यह एक बेहतरीन डिजाइन वाला बेहद ही किफायती फोन बन जाएगा। इसके अलावा आपको बता देते है कि Nothing Phone 1 को 2022 में 32,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। इस फोन को Flipkart पर सेल किया जा रहा है।
Nothing Phone (2a) के टॉप फीचर
@RanveerOfficial brings the dynamism. Phone (2a) brings powerful engineering and performance.
— Nothing India (@nothingindia) February 28, 2024
Watch out for this iconic duo.
Launching on 5 March, 5 PM IST.
Learn more: https://t.co/gyPNZp2dN1 #NothingPhone2A pic.twitter.com/uT9XAfCd10
अगर हम Nothing Phone 2a के स्पेक्स और फीचर के अलावा इसके सबसे खास फीचर्स की बात करें तो यह भी लीक और अफवाहों के माध्यम से सामने आ चुके हैं। Nothing Phone 2a में एक 6.7-इंच की FHD+ OLED डिस्प्ले हो सकती है, जो बेहद ही स्मूद होने वाली है, क्योंकि इसे 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस करके लॉन्च किया जाने वाला है। सेल्फ़ी कैमरा के लिए फोन में एक पंच-होल कटआउट भी है।
Nothing Phone (2a) की परफॉरमेंस
Nothing Phone 2a को MediaTek Dimensity 7200 Pro प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है। इतना ही नहीं, ऐसा भी कहा जा रहा है कि Nothing Phone 2a को Android 14 पर आधारित NothingOS 2.5 पर पेश किया जा सकता है। फोन में 12GB तक की रैम भी आपको मिलने वाली है। स्टॉरिज की बात करें तो इसमें 256GB तक की स्टॉरिज भी मिलेगी।
Nothing Phone 2a का कैमरा सेटअप
Nothing Phone 2a में एक डुअल कैमरा सेटअप होने वाला है। इस फोन में एक 50MP का Primary Camera भी मिल सकता है। इतना ही नहीं, इस फोन में एक 50MP का ही अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस भी मिलने वाला है। इसके अलावा इस फोन में एक 32MP का फ्रन्ट कैमरा भी मिलने वाला है। यह इस फोन के खास फीचर हैं, जिनके साथ Nothing Phone 2a को लॉन्च किया जा सकता है।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile