Nothing Phone पर मिल रही सुनहरी डील: स्टाइलिश Nothing Phone 2a मिल रहा बेहद सस्ता, कम पैसों में घर ले जाएँ ये उम्दा डिवाइस

Nothing Phone पर मिल रही सुनहरी डील: स्टाइलिश Nothing Phone 2a मिल रहा बेहद सस्ता, कम पैसों में घर ले जाएँ ये उम्दा डिवाइस
HIGHLIGHTS

Nothing Phone 2a को 20,748 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था।

हालांकि, Amazon India पर इस समय फोन पर 2000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

इसका मतलब है कि nothing phone 2a को आप सस्ते में खरीद सकते हैं।

अगर आप कम बजट में एक शानदार स्मार्टफोन डील को खोज रहे हैं तो आपके लिए हम एक अच्छी नहीं बेहद ज्यादा अच्छी खबर लेकर आ गए हैं। असल में आप इस समय एक दमदार और बेहतरीन होने के साथ साथ ट्रांसपेरेंट Nothing Phone (2a) को सस्ते में खरीद सकते हैं। अब यह फोन आपको 20,500 से कम कीमत पर Amazon पर मिल जाने वाला है। यह डील बजट-फ्रेंडली खरीददारों के लिए एक स्टाइलिश और किफायती फोन खरीदने का शानदार मौका देती है।

अगर आप जानना चाहते हैं कि इस ऑफर का अधिकतम लाभ कैसे उठाया जा सकता है, तो हम आपको बताने वाले हैं, यहाँ हमारा कहने का तात्पर्य यह है कि आप इस फोन को और ज्यादा सस्ते में कैसे खरीद सकते हैं। आइए जानते है कि आप इस डील का ज्यादा से ज्यादा फायदा कैसे ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Aashram Season 4 Release Date: ढोंगी बाबाओं की करतूत दिखाती ये फिल्म/वेब सीरीज भूल कर ही न करें मिस, Aashram 4 से पहले इन OTT पर देख डालें

Nothing Phone (2a) Amazon डील

Nothing Phone (2a) की भारत में शुरुआती कीमत 20,748 रुपये इसके लॉन्च के समय थी। फिलहाल, Amazon पर यह फोन ₹20,748 की कीमत पर ही उपलब्ध है। इसके अलावा, चुनिंदा क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन्स पर आपको 2,000 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। आप अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करके और भी ज्यादा बचत कर सकते हैं। हालांकि, आपको एक बार का ध्यान रखना होगा कि आपके पुराना फोन अच्छी कंडीशन में होना चाहिए। इसके बाद ही आपको इस डील को ज्यादा सुनहरा बनाने का मौका मिलने वाला है।

Nothing Phone (2a) स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Nothing Phone (2a) में 6.7-इंच की AMOLED स्क्रीन है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1080 x 2412 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आती है। यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7200 Pro चिपसेट पर चलता है। इसके अलावा इस फोन में आपको एक 50-मेगापिक्सल का डुअल-कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें एक वाइड-एंगल और दूसरा अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 32-मेगापिक्सल का फ्रंट भी कैमरा है।

इस फोन की बैटरी की बात करें तो इसमें आपको एक 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में आपको डुअल सिम, 5G, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3 और NFC का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा इस फोन में आपको एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।

अगर आप Nothing Phone (2a) खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह डील आपके लिए सही है। यह फोन न केवल स्टाइलिश है, बल्कि इसकी परफॉर्मेंस और फीचर्स भी इसे एक शानदार ऑप्शन के तौर पर आपके सामने खड़ा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Aashram Season 4 Release Date; बॉबी देओल की लेटेस्ट सीरीज देखने के लिए ये बड़ी स्क्रीन वाले फोन रहेंगे बेस्ट, घर बैठे मिलेगा सिनेमा का मज़ा

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo