12GB RAM वाले अपकमिंग ट्रांसपेरेंट फोन का डिजाइन ऑफ़िशियली आया सामने, देखें इसका Unique Look!
Nothing Phone 2a भारत में 5 मार्च को लॉन्च होने के लिए तैयार है।
नथिंग द्वारा X पर एक पोस्ट में साझा किए गए वीडियो में Phone 2a को एक व्हाइट कलर ऑप्शन में देखा गया है।
यह भी पुष्टि हो चुकी है कि भारत में बेचे जाने वाले Nothing Phone 2a यूनिट्स भारत में ही बने होंगे।
Nothing Phone 2a भारत में 5 मार्च को लॉन्च होने के लिए तैयार है। कम्पनी ने हाल ही में इसकी प्रोसेसर डिटेल्स की पुष्टि की है। फोन के दूसरे मुख्य स्पेसिफिकेशन्स जैसे स्टोरेज, कैमरा, बैटरी और कीमत, कलर ऑप्शन्स और डिजाइन के बारे में कई बार सुझाव दिया जा चुका है। अब ब्रांड ने आखिरकार इस अपकमिंग स्मार्टफोन के डिजाइन का आधिकारिक तौर पर खुलासा कर दिया है। इस मॉडल को पिछले Phone 2 और Phone 1 की तुलना में रीडिजाइन्ड बैक पैनल के साथ एक सिंगल कलर ऑप्शन में देखा गया है। यह लेटेस्ट फ्लैगशिप Phone 2 से सस्ता होने के बावजूद भी टोन्ड-डाउन फीचर्स के साथ Phone 1 पर एक अपग्रेड के तौर पर लॉन्च होने की उम्मीद है।
An unboxing like no other. Phone (2a) just dropped in London.
— Nothing (@nothing) February 26, 2024
Launching 5 March. pic.twitter.com/7hcb4ELYMG
यह भी पढ़ें; Airtel ने उठाया बड़ा कदम, अब Aadhaar Card की तरह SIM Card भी हुए PVC, देखें पूरा मामला
Nothing Phone 2a Design
नथिंग द्वारा X पर एक पोस्ट में साझा किए गए वीडियो में Phone 2a को एक व्हाइट कलर ऑप्शन में देखा गया है। कम्पनी के अन्य हैंडसेट्स की तरह अपकमिंग मॉडल में भी ट्रांसपेरेंट रियर पैनल डिजाइन है। इस फोन के ड्यूल रियर कैमरा यूनिट को टॉप सेंटर पर पिल शेप के कैमरा मॉड्यूल में हॉरिजॉन्टल रखा गया है।
इस डिवाइस के कैमरा मॉड्यूल के चारों तरफ LED मॉड्यूल हैं जो नथिंग के सिग्नेचर ग्लिफ इंटरफेस का हिस्सा हैं। इनमें से दो यूनिट्स को सरक्युलर आर्क में रखा गया है, जबकि बाकी एक को बैक पैनल के दाईं तरफ वर्टिकली रखा गया है।
कम्पनी ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि नथिंग फोन 2ए एक 5G सपोर्ट वाले मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 प्रो चिपसेट से लैस होगा। दावा किया जा रहा है कि इस चिपसेट को 12GB रैम और अतिरिक्त 8GB वर्चुअल रैम के साथ पेयर किया जाएगा। नथिंग के CEO Carl Pei ने यह भी पुष्टि कर दी है कि भारत में बेचे जाने वाले फोन 2ए यूनिट्स भारत में ही बने होंगे।
यह भी पढ़ें; 7000 से कम में Infinix ला रहा 6000mAh बैटरी और 8GB RAM वाला फोन, इंडिया लॉन्च डेट कन्फर्म!
Phone 2a Specs, Price (Expected)
हाल ही में यह जानकारी सामने आई थी कि यह हैंडसेट ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन्स में लॉन्च होगा। इसकी कीमत 30,000 रुपए के अंदर रखे जाने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि यह एंड्रॉइड 14-आधारित NothingOS 2.5 के साथ आएगा। इस हैंडसेट में 6.7-इंच 120Hz फुल HD+ OLED डिस्प्ले, दो 50MP रियर कैमरे और 32MP फ्रन्ट कैमरा मिलने की संभावना है। पिछले लीक्स में यह दावा किया गया था कि यह फोन 5000mAh बैटरी के साथ आ सकता है जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile