यूनिक डिजाइन, 5000mAh की बैटरी वाले फोन पर भारी भरकम डिस्काउंट, ऑफर देख खुशी से उछल पड़े ग्राहक

यूनिक डिजाइन, 5000mAh की बैटरी वाले फोन पर भारी भरकम डिस्काउंट, ऑफर देख खुशी से उछल पड़े ग्राहक
HIGHLIGHTS

नथिंग फोन 2a स्मार्टफोन 23,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च हुआ था।

लेकिन वर्तमान में यह फ्लिपकार्ट पर 19% डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है।

नथिंग फोन 2a एक यूनिक सॉफ्टवेयर और बैक पैनल के साथ आता है।

Nothing Phone (2a) शायद सबसे ज्यादा लोकप्रिय नथिंग स्मार्टफोन है और इसका कारण काफी साफ है जो कि इसकी कीमत है। यह तो सच है कि डिजाइन भी इसका एक कारण है लेकिन अच्छे स्पेसिफिकेशन्स के साथ यूनिक डिजाइन, वो भी 25000 रुपए के अंदर एक बेहतरीन डील है। हालांकि, फ्लिपकार्ट ने अपनी रिपब्लिक डे सेल के दौरान धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर करके इस डील को और भी बेहतर बना दिया है।

फ्लिपकार्ट की मॉन्यूमेंटल सेल प्लस यूजर्स के लिए शुरू हो गई है और यह 14 जनवरी से सभी ग्राहकों के लिए लाइव होगी। यह सेल 19 जनवरी को खत्म होने वाली है, जिसके दौरान ई-कॉमर्स कंपनी स्मार्टफोन्स पर कुछ बहुत ही अच्छे डिस्काउंट्स ऑफर करेगी। उन्हीं में से एक Nothing Phone 2a भी है, तो आइए मैं आपको बताती हूँ कि इस यूनिक स्मार्टफोन को आप केवल 18,999 रुपए में कैसे खरीद सकते हैं।

Nothing Phone (2a) पर तगड़ी छूट

नथिंग फोन 2a स्मार्टफोन 23,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च हुआ था, लेकिन वर्तमान में यह फ्लिपकार्ट पर 19% डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है, जिससे इसकी कीमत घटकर 20,999 रुपए हो गई है। इसी के साथ, अगर आप खरीदारी के लिए HDFC डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 2000 रुपए की अतिरिक्त छूट भी मिल सकती है। इन सभी ऑफर्स को मिलाकर आप नथिंग फोन 2a के 128GB बेस वेरिएंट को केवल 18,999 रुपए में घर ले जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: BSNL ने उतारे नए किफायती प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ जियो-एयरटेल को टक्कर दे रहे बेनेफिट, प्राइस देखकर हिल जाएगा दिमाग

इतना ही नहीं, अगर आपके पास कोई पुराना फोन है जिसे आप एक्सचेंज करना चाहते हैं तो इस ऑफर के तहत भी आप 12,900 रुपए तक की भारी भरकम छूट पा सकते हैं। हालांकि, यह डिस्काउंट पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करता है।

आइए अब एक नजर डालते हैं Nothing Phone 2a के स्पेसिफिकेशन्स पर…

Nothing Phone 2a के स्पेसिफिकेशन्स

हम सभी जानते हैं कि नथिंग फोन 2a एक यूनिक सॉफ्टवेयर और बैक पैनल के साथ आता है। लेकिन उसके अलावा, इसमें 6.7-इंच की एमोलेड डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ को सपोर्ट करती है। साथ ही यह डिवाइस मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 प्रो चिपसेट से लैस है, जिसे 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें पीछे की तरफ 50MP मेन कैमरा और 50MP अल्ट्रावाइड लेंस का इस्तेमाल किया गया है। वहीं फोन के फ्रन्ट पर आपको 32MP का सेल्फ़ी शूटर मिलता है।

आखिर में, यह एक 5000mAh की बैटरी पर चलता है जो 45-वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें: जनवरी 2025 में OTT पर देखने लायक 6 जबरदस्त एनिमेटेड फिल्में, लिस्ट में ब्लॉकबस्टर Mufasa: The Lion King का नाम भी शामिल

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo