Finally! इस दिन भारत में एंट्री लेगा Nothing का ये ताबड़तोड़ फोन, OnePlus, Google की कर देगा छुट्टी

Finally! इस दिन भारत में एंट्री लेगा Nothing का ये ताबड़तोड़ फोन, OnePlus, Google की कर देगा छुट्टी
HIGHLIGHTS

Nothing Phone (2) को भारत में 11 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा

इस 5G स्मार्टफोन की सेल भारत में फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी

कंपनी ने Nothing Phone (2) के कुछ मुख्य स्पेक्स की पुष्टि कर दी है

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार Nothing Phone (2) के लॉन्च की तारीख सामने आ गई है। यह 5जी स्मार्टफोन भारत और ग्लोबल बाजारों में आधिकारिक तौर पर 11 जुलाई को पेश किया जाएगा। कंपनी ने इस तारीख की पुष्टि मीडिया को दी है। फोन का इवेंट रात 8:30 बजे रखा जाएगा। आइए अपकमिंग नथिंग फोन की कीमत और स्पेक्स पर एक नजर डालते हैं। 

Nothing Phone 2 launch confirm

यह भी पढ़ें: iQOO Quest Days Sale 2023: एक बार फिर धमाका सेल लेकर आ गया है iQOO, धाकड़ 5G फोंस पर लगी पड़ी है ऑफर्स की झड़ी

Nothing Phone (2): भारतीय अनुमानित कीमत

भारत में Nothing Phone (2) की कीमत Rs 40,000 के आसपास रखे जाने की उम्मीद है और इसे फ्लिपकार्ट पर सेल किया जाएगा क्योंकि डिवाइस के टीज़र्स पहले से ही इस ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध हैं। कंपनी द्वारा कन्फर्म किए गए स्पेक्स के आधार पर इसी प्राइस रेंज में Phone (2) का मुकाबला OnePlus 11R और Pixel 7a जैसे फोंस से होने की उम्मीद है। 

Nothing Phone (2): अनुमानित स्पेसिफिकेशन्स

Nothing Phone (2) एक फ्लैगशिप क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट से लैस होगा। डिवाइस में 6.7 इंच की डिस्प्ले और 4,700mAh बैटरी दी जाएगी। जबकि कंपनी ने चार्जिंग डिटेल्स की पुष्टि नहीं की है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह फोन फास्ट चार्जिंग ऑफर करेगा क्योंकि Nothing Phone (1) में भी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट उपलब्ध था। कंपनी ने अभी कैमरा डिटेल्स का भी खुलासा नहीं किया है। 

यह भी पढ़ें: LAUNCH! भारत में तहलका मचाने आया Xiaomi का ये 8840mAh बैटरी वाला महाबली टैबलेट, पहली सेल में मिलेगा तगड़ा डिस्काउंट​

Nothing Phone 2

नथिंग ने यह भी खुलासा कर दिया है कि इसका नया स्मार्टफोन तीन साल के एंड्रॉइड OS अपग्रेड्स और चार साल के सिक्योरिटी पैचेज़ के साथ आएगा। कंपनी का वादा है कि लेटेस्ट नथिंग OS बिल्ड यूजर्स को ज्यादा फास्ट अनुभव और ज्यादा फीचर्स ऑफर करेगा। यह डिवाइस एंड्रॉइड 13 OS के साथ आने की उम्मीद है क्योंकि कंपनी अपने नए डिवाइस के साथ लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम ऑफर करती है। 

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo