Nothing Phone 2 Sale: आज पहली बार सेल में आ रहा Nothing का ये ऑल-राउन्डर फोन, भारी भरकम ऑफर्स के लिए हो जाएं तैयार

Nothing Phone 2 Sale: आज पहली बार सेल में आ रहा Nothing का ये ऑल-राउन्डर फोन, भारी भरकम ऑफर्स के लिए हो जाएं तैयार
HIGHLIGHTS

Nothing Phone 2 भारत में पिछले हफ्ते 44,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ था।

Nothing Phone 2 आज दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर सेल में जाएगा।

एक्सिस बैंक और सिटी बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स पर 3000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा।

Nothing Phone 2 भारत में पिछले हफ्ते 44,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ था। स्मार्टफोन की खसियतों में इसका अपडेटेड और कस्टमाइज़ेबल ग्लिफ डिजाइन, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट, 6.7-इंच डिस्प्ले और 4700mAh बैटरी शामिल हैं। इस 'मेड इन इंडिया' स्मार्टफोन की पहली सेल आज फ्लिपकार्ट पर शुरू हो रही है। 

Nothing Phone 2: भारतीय कीमत और सेल ऑफर्स

Nothing Phone 2 तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में आता है जिनमें से 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को आप 44,999 रुपए में खरीद सकते हैं, वहीं 12GB रैम + 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट 49,999 रुपए में लॉन्च हुआ है और 12GB रैम + 512GB स्टोरेज मॉडल 54,999 रुपए में आता है। 

यह भी पढ़ें: Vivo Y27 India Launch: भारत में उतारा गया Vivo का पॉवरफुल और 50MP धांसू कैमरा वाला बजट फोन, ये 5 फीचर्स हैं कमाल

कलर ऑप्शंस की बात करें तो Nothing Phone 2 को आप स्लेट ग्रे और व्हाइट ऑप्शंस में खरीद सकते हैं। इसके अलावा स्मार्टफोन की एक्सेसरीज़ में एक केस (Rs 1299), एक स्क्रीन प्रोटेक्टर (Rs 999) और एक पॉवर अडाप्टर (Rs 2499) शामिल है। यह स्मार्टफोन आज दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर सेल में जाएगा। 

सेल ऑफर्स की बात करें तो एक्सिस बैंक और सिटी बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स पर 3000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। यहाँ से खरीदें!

Nothing Phone 2 खरीदना चाहिए या नहीं?

जहां तक Nothing Phone 2 के डिजाइन की बात है, यूजर्स अपने कॉन्टैक्ट्स और ऐप्स के लिए पर्सनलाइज़्ड लाइट और साउन्ड सीक्वेंसेज रख सकते हैं ताकि वह नोटिफिकेशंस में सबसे ऊपर रहें। यह वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए IP54 रेटिंग के साथ आता है जो यह सुनिश्चित करता है कि आपका पानी के अंदर और धूल मिट्टी में भी कुछ समय के लिए सुरक्षित रह सकता है। 

यह भी पढ़ें: गजब! अब WhatsApp पर वॉइस मेसेज के लिए नहीं होगी फोन की जरूरत, स्मार्टवॉच पर ही हो जाएगा सारा काम, देखें कैसे

Nothing Phone 2 first sale

Nothing Phone 2 में अच्छे रंगों और शार्पनेस के साथ वाइब्रेन्ट डिस्प्ले मिलती है जो विजुअल एक्सपीरियंस को बढ़ाती है। इसके अलावा फोटोग्राफी के मामले में इस फोन का प्राइमरी कैमरा अलग-अलग लाइटिंग कंडीशंस में डिसेंट पिक्चर्स कैप्चर करता है। इसके कैमरा से कम रोशनी में क्लिक किए गए फोटोज भी काफी अच्छे आते हैं। Nothing Phone 2 की 4700mAh बैटरी 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह फोन केवल 20 मिनट में 0-50% तक चार्ज हो सकता है। 

अपनी इन्हीं खसियतों के कारण Nothing Phone 2 बाजार में काफी सुर्खियां बटोर रहा है, इसलिए यह डिवाइस आपके लिए भी स्मार्टफोन अपग्रेड के बेस्ट ऑप्शंस में से एक हो सकता है।  

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo