लंबे इंतज़ार के बाद Nothing Phone 1 एंड्रॉइड 13 OS पर हुआ अपग्रेड,17 नए अपडेट्स ने बनाई अपनी जगह
Nothing Phone 1 को एंड्रॉइड 13 OS पर अपग्रेड कर दिया गया है
नए अपडेट के साथ 17 नए फीचर्स फोन में शामिल हुए हैं
सेटिंग में जाकर नए अपडेट को लागू कर सकते हैं
साल 2022 में डेब्यू हुआ Nothing Phone 1 लॉन्च के समय से ही अपने यूनिक डिज़ाइन को लेकर काफी चर्चा में है। इस स्मार्टफोन के यूजर्स के लिए कंपनी एक अच्छी खबर लेकर आई है जो यह है कि नथिंग के फाउंडर कार्ल पेई ने OS 1.5 अपडेट रोल आउट किया है यानि लंबे समय से इंतेजार किया वाला एंड्रॉइड 13 OS अपडेट पेश कर दिया गया है। नए अपग्रेड के साथ इस फोन में कई नए फीचर्स शामिल हो गए हैं। आइए इन सभी फीचर्स पर एक नजर डालें।
Nothing Phone 1 में नए OS 1.5 एंड्रॉइड 13 अपडेट के साथ यूजर्स को बेहतर नोटिफिकेशन, नया मीडिया कंट्रोल इंटरफेस, मटीरियल यू कस्टम थीम, डिवाइस पर स्पीच के लिए लाइव कैप्शन और नए वॉल्यूम कंट्रोल जैसे पूरे 17 लेटेस्ट अपग्रेड्स का फायदा मिलेगा।
इसे भी देखने: iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max होंगे iPhone 14 Series के मुकाबले ज्यादा अडवांस, छोटी छोटी डिटेल्स हुई लीक
इसके अलावा प्राइवसी में भी बदलाव किए गए हैं जिनमें से एक फीचर्स है 'फोटो पिकर', इसकी मदद से यूजर्स जिस ऐप के साथ जो इमेज शेयर करना चाहते हैं उसे अपनी मर्जी से चुन सकेंगे। जब कोई ऐप क्लिपबोर्ड तक पहुंचेगा तो यह आपको अलर्ट भी करेगा।
नए OS अपडेट में पर्सनल सेफ्टी ऐप और सेल्फ-रिपेयर फीचर को भी जोड़ा गया है जिसकी मदद से बिना इस्तेमाल वाला कैश अपने आप क्लियर हो जाता है और एक्सपायर सिस्टम को डंप कर देता है जिससे आपका फोन एकदम नए फोन की तरह चालू रहता है। यहाँ OS 1.5 के सभी नए अपडेट्स की पूरी लिस्ट दी गई है।
1. अब 1.5 गुना स्पीड से ऐप होंगे डाउनलोड
2. नया नथिंग वेदर ऐप भी अपडेट में मिला है
3. रीफाइंड कैमरा ऐप इंटरफ़ेस शामिल है
4. फोन में होगा या ग्लिफ साउंड पैक और नोटिफिकेशन साउंड होगा अधिक
5. थर्ड-पार्टी ऐप्स में अधिक मटिरियल कलर स्कीम और लॉकस्क्रीन शॉर्टकट कस्टमाइजेशन
6. ड्यूअल SIM डेटा का बेहतर इस्तेमाल
7. यूजर्स को मिलेगा नया QR कोड स्कैनर
8. अलग-अलग ऐप के लिए मल्टी-लैंगुएज सपोर्ट मिलेगा
9. क्लिपबोर्ड प्रीव्यू और टाइम लिमिट के बाद हिस्ट्री डिलीट करने का ऑप्शन
10. मीडिया कंट्रोल और वॉल्यूम कंट्रोल होगा बेहतर
इसे भी देखने: Jio का यह रिचार्ज प्लान चुनेंगे तो पूरे साल नहीं होगी कॉलिंग और डेटा की टेंशन, धांसू है ये प्लान
11. गूगल गेम डैशबोर्ड के साथ गेम मोड में नई नोटिफिकेशन के चलते नहीं भटकेगा ध्यान
12. स्पीच के लिए लाइव कैप्शन की सुविधा मिलेगी
13. ट्रांज़िशन करते समय डिस्प्ले में मिलेगा स्मूद एनिमेशन
14. फोटो पिकर, मीडिया परमिशन और क्लिपबोर्ड एक्सेस के लिए अलर्ट
15. प्राइवेसी सेफ्टी ऐप और सेल्फ-रिपेयर फीचर से सिस्टम रहेगा मेनटेन
16. बैकग्राउंड मेमोरी में बढ़ोतरी होगी और सिस्टम स्टेबल रहेगा
17. अपडेट में शामिल हैं जनरल बग फिक्स
नए OS 1.5 एंड्रॉइड 13 पर ऐसे करें अपग्रेड
अगर आपके पास अभी तक लेटेस्ट OS 1.5 अपडेट का नोटिफिकेशन नहीं आया है तो आप अपने फोन के सेटिंग में जाकर इसे खुद अपडेट कर सकते हैं। सबसे पहले सेटिंग पर जाएँ, इसके बाद सॉफ्टवेयर अपडेट में जाकर नए अपडेट को डाउनलोड और इंस्टॉल कर लें।
इसे भी देखने: Redmi 11 Prime बनाम Infinix Note 12i में से कौन है बेहतर? ये टॉप 5 फीचर्स करेंगे फैसला
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile