Flipkart Sale में बेहद सस्ता मिलेगा Nothing का ये Transparent Phone | Tech News

Flipkart Sale में बेहद सस्ता मिलेगा Nothing का ये Transparent Phone | Tech News
HIGHLIGHTS

Flipkart Big Billion Days Sale अक्टूबर महीने में शुरू हो रही है।

Flipkart Sale में ग्राहकों को Nothing Phone (1) स्मार्टफोन 25000 रुपये के अंदर मिलने वाला है।

Nothing Phone (1) स्मार्टफोन में 4500mAh की बैटरी मिलती है, इसके अलावा इसमें OLED डिस्प्ले मिलने वाली है।

Nothing Phone (1) स्मार्टफोन इस समय जिस भी कीमत में आपको मिल रहा हो लेकिन Flipkart Big Billion Days Sale में ग्राहकों को यह फोन बेहद ही कम कीमत में मिलने वाला है। Nothing Phone (1) को Flipkart (Diwali Sale) में 25000 रुपये के अंदर खरीदा जा सकता है। हालांकि Flipkart की ओर से इस फोन की सेल के दौरान असल कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी गई है।

ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि इस फोन को बेहद ही सस्ते में Flipkart Sale में लाया जा सकता है। Flipkart Big Billion Days Sale वैसे तो October की शुरुआत से ही शुरू होने वाली है। हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि Flipkart Diwali Sale 4 October को शुरू होने वाली है।

यह भी पढ़ें: अब ChatGPT होगा और भी Useful, जल्द आ रहे 2 नए फीचर, देखें कैसे करेंगे काम | Tech News

अगर हम टिप्स्टर Mukul Sharma की बात करें तो आपको बता देते है कि Nothing Phone (1) स्मार्टफोन की कीमत 23000 रुपये प्राइस ड्रॉप के बाद रह जाने वाली है। हालांकि डिस्काउंट प्राइस होने क्या वाला है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। असल सेल प्राइस के बारे में तो सेल के पास आने पर ही जानकारी मिल सकती है। या फिर सेल के दिन ही इस फोन को आखिर कितने डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है, इस बारे में आने वाले दिनों में जानकारी मिलेगी।

Via Mukul Sharma

Nothing Phone (1) के specifications

Nothing Phone (1) स्मार्टफोन में एक 6.55-इंच की Flexible OLED डिस्प्ले मिलने वाली है। इसके अलावा यह 120Hz रिफ्रेश रेट पर आएगी। फोन में स्नैपड्रैगन 778+ प्रोसेसर मिलने वाला है। हालांकि फोन में 12GB की रैम भी होने वाली है। Nothing Phone (1) में एक 4500mAh की बैटरी भी होने वाली है। यह बैटरी 33W की फास्ट चार्जिंग से लैस है।

यह भी पढ़ें: 50MP कैमरा के साथ हुई Samsung Galaxy A05 Series की Launching, देखें स्पेक्स | Tech News

स्मार्टफोन को तीन अलग अलग वैरिएन्ट में खरीदा जा सकता है: फोन में 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज के अलावा 256GB स्टॉरिज भी है। इसके लावा फोन के हाई-एंड में 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मिलती है। आप अपनी पसंद के किसी ऑप्शन का चुनाव करके फोन को खरीद सकते हैं। हालांकि फोन को कम कीमत में खरीदने के लिए आपको Flipkart Big Billion Days Sale का इंतज़ार करना होगा।

WhatsApp-Channels-Digit-Hindi-1
अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo