Nothing Phone 1 आज होगा लॉन्च, सबसे अनोखा होने वाला है डिजाइन
टेक्नोलॉजी कंपनी नथिंग (Nothing) अपना पहला स्मार्टफोन नथिंग फोन 1 (Nothing Phone 1) आज यानि 12 जुलाई को ग्लोबली लॉन्च करने वाली है।
नथिंग फोन 1 (Nothing Phone 1) का लॉन्च इवेंट भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे से होगा।
कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल के अलावा नथिंग फोन 1 का लॉन्च इवेंट कंपनी के सोशल मीडिया हैंडल पर भी देखने को मिलेगा।
टेक्नोलॉजी कंपनी नथिंग (Nothing) अपना पहला स्मार्टफोन नथिंग फोन 1 (Nothing Phone 1) आज यानि 12 जुलाई को ग्लोबली लॉन्च करने वाली है। वनप्लस के सह-संस्थापक कार्ल पे ने कंपनी की शुरुआत की और पिछले साल पहले एक नए प्रोडक्ट के रूप में नथिंग बड्स (Nothing Buds) को लॉन्च किया। नथिंग फोन 1 (Nothing Phone 1) का लॉन्च इवेंट भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे से होगा। कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल के अलावा नथिंग फोन 1 का लॉन्च इवेंट कंपनी के सोशल मीडिया हैंडल पर भी देखने को मिलेगा। लॉन्च इवेंट को कंपनी की वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: कैसे प्राप्त करें eSIM? क्या आपके फोन में काम करने वाला है eSIM, यहाँ देखें फोन्स की लिस्ट
एक ट्विटर यूजर द्वारा शेयर की गई तस्वीर के मुताबिक, नथिंग फोन (1) की एमआरपी 39,999 रुपये होने वाली है। लेकिन डिवाइस की कीमत 34,999 रुपये फ्लिपकार्ट पर 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए हो सकती है। लिस्टिंग में डिवाइस को व्हाइट कलर में देखा जा सकता है।
Can anyone confirm that this is real I got this ss from telegram group. Is this the real price for nothing 1 @nothing @getpeid #nothingphone1 #Nothing #nothingphone @stufflistings @heyitsyogesh @yabhishekhd pic.twitter.com/eLIJvS9QwI
— rahul shah (@rahulsh66489640) July 8, 2022
फ्लिपकार्ट ऐप पर नवीनतम अधिसूचना के अनुसार, यह डिवाइस के शुरुआती खरीदारों के लिए 2,000 रुपये तक की पेशकश करता है। हालांकि, यह उन उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध होगा जो एचडीएफसी डेबिट/क्रेडिट कार्ड के साथ ईएमआई का विकल्प चुनते हैं।
यह भी पढ़ें: गिम्बल स्टेबलाइज़ेशन के साथ लीक हुआ Asus Zenfone 9 का ऑफिशियल प्रोडक्ट विडियो
Nothing फोन (1) के स्पेक्स को अभी तक आधिकारिक नहीं बनाया गया है, लेकिन एक अच्छे ट्रैक रिकॉर्ड के साथ टिप्स्टर्स से कई लीक मिलने के बाद, हमें इस बात का उचित अंदाजा है कि फोन से किन स्पेक्स की उम्मीद की जा सकती है।
यह भी पढ़ें: ये बेस्ट SSD ड्राइव ब्रांड अपके डिवाइस के बूटअप टाइम को करेंगे कम
अनुमानित स्पेक्स में 120Hz डाइनैमिक रिफ्रेश रेट के साथ 6.55-इंच की OLED स्क्रीन, एक स्नैपड्रैगन 778G + चिपसेट, फोन के पीछे एक 50MP + 16MP का डुअल कैमरा सेटअप और 45W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग के सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी शामिल है।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile