OnePlus Nord 3 पर मिल रहा 13000 रुपये का डिस्काउंट, क्या आप खरीदेंगे

OnePlus Nord 3 पर मिल रहा 13000 रुपये का डिस्काउंट, क्या आप खरीदेंगे
HIGHLIGHTS

OnePlus Nord 3 को बेहद ही कम कीमत में खरीदा जा सकता है।

इस फोन को इस समय Amazon.in पर 20,999 रुपये के आसपास की कीमत में खरीदा जा सकता है।

फोन की असल कीमत की बात करें तो इस फोन को 33,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था।

OnePlus Nord 3 को बेहद ही कम कीमत में खरीदा जा सकता है। इस फोन को इस समय आप 20,999 रुपये के आसपास की कीमत में खरीद सकते हैं। हालांकि आपको बता देते हैं कि इस फोन की लॉन्च प्राइस पर नजर डालें तो यह 33,999 रुपये के आसपास थी। प्राइस में इस बड़ी कमी को देखकर ऐसा ही लग रहा है कि जल्द ही कंपनी अपने एक नए फोन को लॉन्च करने वाली है। ऐसे में हम जानते है कि OnePlus Nord 4 को July महीने में लॉन्च किया जा सकता है। आइए जानते है कि आखिर क्या आपको इस कीमत में इसे खरीदना चाहिए, या फिर आगामी OnePlus फोन का इंतज़ार करना चाहिए।

OnePlus Nord 3 पर बड़ा डिस्काउंट

OnePlus Nord 3 को इस समय Amazon.in पर केवल 20,999 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है। इस फोन को जुलाई 2023 में 33,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था, फोन को अब बाजार में आए लगभग एक साल का समय होने वाला है। अब इस फोन पर 13,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। हालांकि आपको 1000 रुपाउए का अतिरिक्त डिस्काउंट भी Amazon.in पर दिया जा रहा है। इसका मतलब है कि इस फोन को इस समय 19,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि यह ऑफर कब खत्म होने वाला है।

क्या इस कीमत में खरीद लेना चाहिए फोन

OnePlus Nord 3 को 20000 रुपये की कीमत में खरीदना एक बेहतरीन डील हो सकती है। इस फोन में MediaTek Dimensity 9000 परोकेसोर मिलता है। यह प्रोसेसर वाला फोन 20000 रुपये की कीमत के अंदर एक बीस्ट हो सकता है। इस फोन की कीमत इस प्राइस रेंज में फ़ास्टर परफॉरमेंस प्रदान करता है। इस फोन में एक बेहतरीन डिस्प्ले मिलती है। इस फोन में एक 5000mAh की बैटरी है, जो 80W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। 19,999 रुपये की कीमत में यह एक बेहतरीन डील हो सकती है।

OnePlus Nord 4 में क्या मिलने वाला है?

अगर OnePlus Nord 4 की बात करें तो ऐसा माना जा रहा है कि इस फोन में स्नैपड्रैगन 7+ Gen 3 प्रोसेसर होने वाला है। इसके अलावा इस फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस एक 2MP का मैक्रो लेंस होने वाला है। इसके अलावा फोन में एक 5500mAh की बैटरी हो सकती है।

OnePlus Nord 4 की भारत में कीमत क्या हो सकती है?

OnePlus Nord 3 को 33,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। हालांकि अभी तक OnePlus Nord 4 का प्राइस अभी तक लीक नहीं हुआ है। हालांकि ऐसा हो सकता है कि फोन को 35,000 रुपये तक की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। असल में OnePlus 12R को 39,999 रुपये में सेल किया जा रहा है। अभी तक इसके बारे में जानकारी नहीं आई है कि Nord 4 का प्राइस क्या होने वाला है। हालांकि ऐसा हो सकता है कि फोन को मिड-रेंज में यानि 30,000 रुपये से 35,000 रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है।

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo