इस साल कई कंपनियां अपने नए स्मार्टफोंस लॉन्च कर चुकी हैं और अब नोकिया भी जल्द Nokia XR30 को लाने की तैयारी में है।
HMD ग्लोबल ने निर्णय लिया है कि इस स्मार्टफोन को रग्ड लुक दिया जाएगा लेकिन हाल ही में आए लीक से अपकमिंग Nokia XR30 के डिजाइन, स्पेक्स और कीमत का पता चला है।
पिछले लीक से संकेत मिले थे कि फोन को Nokia Sentry 5G के नाम से पेश किया जाएगा लेकिन हाल ही में आए लीक से पुष्टि हुई है कि इसे Nokia XR30 नाम दिया जाएगा। इसी लीक से कीमत, कलर वेरिएंट, डिजाइन और कुछ स्पेक्स का भी पता चला है।
Nokia XR30 की कीमत $400 viz करीब 40,820 रुपये होगी लेकिन सही कीमत का फोन के लॉन्च के बाद ही पता चलेगा।
Nokia XR30 के कलर वेरिएंट की बात करें तो लीक से पता चला है कि डिवाइस दो रंगों में आएग जिसमें ग्रीन और ब्लैक शामिल होंगे लेकिन नोकिया ने यह खुलासा नहीं किया है कि फोन के और कलर वेरिएंट भी आएंगे या नहीं।
Nokia XR30 की ऑफिशियल मार्केटिंग तस्वीरें लीक हुई हैं और उनके मुताबिक फोन को रग्ड लुक दिया जाएगा। लुक से पता चलता है कि इसे टफ बिल्ड दिया जाएगा। फोन के बैक पर ड्यूल कैमरा मॉड्यूल मिलेगा जिसमें दो कैमरा सेन्सर और फ़्लैश मौजूद होगा। अभी फोन में मिलने वाले चिपसेट, डिस्प्ले, रैम और स्टॉरिज की जानकारी सामने नहीं आई है।
जहां तक बैटरी की बात है, Nokia XR30 में 4,600mAh की बैटरी मिलेगी और इसे 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। जहां तक कैमरा की बात है डिवाइस में 64 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस मिलेगा। इसके अलावा, सेल्फी के लिए 16MP का फ्रन्ट कैमरा दिया जाएगा।
अभी इसके अलावा अधिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन इतना साफ है कि यह 5G स्मार्टफोन होगा।