जल्द ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो सकता है Nokia X6 स्मार्टफोन
Nokia X6 को मई में चीन में आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया था और इसके बाद अब 19 जुलाई को डिवाइस को होन्ग कोन्ग में लॉन्च किया जाएगा।
Nokia X6 will soon launch in global market: HMD ग्लोबल अपने Nokia X6 स्मार्टफोन को होन्ग कोन्ग में लॉन्च करके इसे चीन के अलावा अन्य बाजारों में लॉन्च करना शुरू कर सकता है। कंपनी 19 जुलाई को होन्ग कोन्ग में अपना यह स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है और ऐसा हो सकता है कि कंपनी जल्द ही अन्य देशों में भी इस स्मार्टफोन को लॉन्च करे। Mobile Magazine Hong Kong की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने फैसला किया है कि इस डिवाइस को ग्लोबल मार्केट में Nokia X6 के बजाए Nokia 6.1 Plus के नाम से लॉन्च किया जाएगा। नाम के अलावा डिवाइस की स्पेसिफिकेशंस में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।
इस स्मार्टफोन को मई में चीन में लॉन्च किया गया था और तब से अब तक पहली बार ऐसी जानकारी सामने आई है कि Nokia X6 को अन्य बाजारों में लाया जाएगा। हालांकि, कुछ समय पहले डिवाइस को सपोर्ट पेज के साथ Nokia इंडिया की वेबसाइट पर देखा गया था, जिससे संकेत मिले थे कि डिवाइस को चीन के अलावा भी अन्य बाजारों में लॉन्च किया जाएगा। HMD ग्लोबल ने इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की है और न ही यह पता चला है कि भारत में इस डिवाइस को कब लॉन्च किया जाएगा।
स्पेक्स पर नजर डालें तो, Nokia 6X में 5.8 इंच की FHD+ IPS LCD डिस्प्ले मौजूद है जिसका रेज़ोल्यूशन 2,280×1,080 पिक्सल है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है और साथ ही डिस्प्ले के टॉप पर नौच मौजूद है। यह डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 SoC और 509 GPU द्वारा संचालित है। कंपनी फोन को दो वेरिएन्ट्स में लॉन्च कर सकती है। इसकेएक वेरिएंट में 4GB और 32GB स्टोरेज मौजूद होगा वहीं दूसरा वेरिएंट 6GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आएगा।
Nokia X6 के बैक पर डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है जिसमें से एक 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है जो f/2.0 अपर्चर के साथ आता है वहीं दूसरा 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर f.2.2 अपर्चर के साथ पेश किया गया है। फ्रंट कैमरा की बात की जाए तो सेल्फी के लिए एक 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा डिवाइस 3,060mAh की बैटरी से लैस है और एंड्राइड 8.1 ओरियो पर काम करता है।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile