Nokia X6 to Rebrand as Nokia 6.1 Plus as a Global Variant: HMD Global ने अपने Nokia X6 स्मार्टफोन को चीन में मई के महीने में ही लॉन्च किया गया है, हालाँकि अब सामने आ रहा है कि कंपनी इसे रीब्रांड कर रही है, ऐसा कहा जा रहा है कि इस डिवाइस को दुनियाभर के बाजारों में एक नए नाम से लॉन्च किया जाना है।
Nokia X6 को भी Nokia 6.1 Plus के रूप में रीब्रांड किया जा सकता है। इसे गीकबेंच की लिस्टिंग में भी देखा गया है। इसके पहले जानकारी सामने आ चुकी है कि Nokia 6.1 Plus स्मार्टफोन को 19 जुलाई को होंग कोंग के बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। इसके बाद इस डिवाइस को दुनियाभर के बाजारों में लॉन्च किया जा सकता है।
अगर हम इस डिवाइस की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इसे कंपनी की ओर से 4GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट में CNY 1,299 यानी लगभग Rs 13,800 की कीमत में लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट को CNY 1,499 यानी लगभग Rs 16,000 की कीमत में लॉन्च किया गया है। इसके अलावा इसके 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट में इसे CNY 1,699 की कीमत में यानी लगभग Rs 18,100 की कीमत में लॉन्च किया गया है। इस डिवाइस को आप JD.com, Suning.com और Tmall.com के माध्यम से ले सकते हैं। हालाँकि यह कब से उपलब्ध हो जायेंगे, इसके बारे में अभी कोई भी जानकारी मौजूद नहीं है।
इस फोन को एक ड्यूल सिम सपोर्ट के अलावा एंड्राइड 8.1 Oreo के साथ लॉन्च किया गया है, इस डिवाइस को 5.8-इंच की FHD+ 1080×2280 पिक्सल रेजोल्यूशन की डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, इस डिवाइस को 2.5D कर्व ग्लास डिस्प्ले और गोरिला ग्लास 3 से सुरक्षित भी किया गया है।
फोन में कैमरा को लेकर चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि यह एक ड्यूल कैमरा सेटअप से लैस है, जो 16-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल के दो अलग अलग सेंसर का कॉम्बो है। फोन के फ्रंट में एक 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की स्टोरेज की अगर चर्चा करें तो आप इसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 256GB तक बढ़ा सकते हैं। फोन में एक 3060mAh क्षमता की बैटरी दी गई है, इसके अलावा इसमें कनेक्टिविटी को लेकर भी सभी कुछ मौजूद है।