Nokia X6 Global version to launch soon: HMD Global की ओर से चीन में Nokia X6 स्मार्टफोन को अभी हाल ही लॉन्च किया गया है, अब ऐसा सामने आ रहा है कि इस डिवाइस को ग्लोबली भी लॉन्च किया जा सकता है, अर्थात् हमें जल्द ही इसका एक अंतरराष्ट्रीय वैरिएंट भी देखने को मिलने वाला है। आपको बता दें कि इस बात की जानकारी ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन साइट से आई है। मात्र चीनी बाजार में इस स्मार्टफोन को लॉन्च किये जाने से अन्य दुनियाभर में फैले यूजर्स को काफी निराशा हुई थी।
इस बात को सही प्रकार से पुख्ता कर लेने के लिए कंपनी ने ट्विटर पर एक पोल किया था, जिसमें यूजर्स से पूछा गया कि आखिर क्या वह चाहते हैं कि इस डिवाइस को ग्लोबली भी लॉन्च किया जाए, तो बदले में कंपनी को जवाब के तौर पर ‘हां’ मिला है। इस सकारात्मक परिणाम को देखते हुए ही कंपनी ने अब इस डिवाइस को दुनियाभर में लॉन्च करने का मन बना लिया है। इसका पहला सबूत इस बात से मिल रहा है कि इस डिवाइस को ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन पर देखा गया है।
Paytm इन इलेक्ट्रॉनिक्स पर दे रहा है ज़बरदस्त डील्स, जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
इस वेबसाइट के अनुसार, नोकिया के ग्लोबल वर्जन अब लॉन्च के लिए तैयार हैं, जिन्हें मॉडल नंबर TA-1083 और TA-1116 नाम से देखा जा रहा है। आपको बता दें कि मास्को में होने वाले HMD ग्लोबल के एक इवेंट से ठीक पहले मॉडल नंबर TA-1116 को रूस, और ताइवान की वेबसाइट पर देखा गया है। इसका मतलब है कि चीन में बाद इन दोनों देशों में इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा सकता है।
अगर इस डिवाइस के स्पेक्स की चर्चा करें तो जैसा कि आप जानते ही हैं कि इसे चीन में अभी हाल ही लॉन्च किया गया था। यहाँ इस डिवाइस को एंड्राइड 8.1 Oreo के साथ लॉन्च किया गया है, इस डिवाइस को 5.8-इंच की FHD+ 1080×2280 पिक्सल रेजोल्यूशन की डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, इस डिवाइस को 2.5D कर्व ग्लास डिस्प्ले और गोरिला ग्लास 3 से सुरक्षित भी किया गया है।
फोन में कैमरा को लेकर चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि यह एक ड्यूल कैमरा सेटअप से लैस है, जो 16-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल के दो अलग अलग सेंसर का कॉम्बो है। फोन के फ्रंट में एक 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की स्टोरेज की अगर चर्चा करें तो आप इसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 256GB तक बढ़ा सकते हैं। फोन में एक 3060mAh क्षमता की बैटरी दी गई है, इसके अलावा इसमें कनेक्टिविटी को लेकर भी सभी कुछ मौजूद है।
Paytm इन इलेक्ट्रॉनिक्स पर दे रहा है ज़बरदस्त डील्स, जानने के लिए यहाँ क्लिक करें