अन्य बाज़ारों में भी लॉन्च हो सकता है Nokia X6 स्मार्टफोन

अन्य बाज़ारों में भी लॉन्च हो सकता है Nokia X6 स्मार्टफोन
HIGHLIGHTS

यह भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि कंपनी Nokia 5 (2018), Nokia 3 (2018) और Nokia 2 (2018) की घोषणा करेगी।

HMD Global ने इस हफ्ते चीन में अपना Nokia X6 स्मार्टफोन पेश किया है। कंपनी ने अभी पुष्टि नहीं की है कि यह डिवाइस चीन के अलावा अन्य बाज़ारों में उपलब्ध होगा या नहीं। नए रुमर्स से सामने आया है कि अगर कंपनी Nokia X6 स्मार्टफोन को अन्य बाज़ारों में लॉन्च नहीं करती है तो कंपनी X सीरीज़ के दो नए स्मार्टफोन्स पेश करेगी। इन स्मार्टफोन्स को कंपनी साल के आखिर तक लॉन्च करेगी।

रुमर्स की मानें तो HMD इस साल के आखिर तक Nokia X5 और Nokia X7 स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी। अभी, इन दोनों डिवाइसेज की स्पेसिफिकेशंस के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। क्योंकि ये कंपनी की ओर से नए फोन्स होंगे तो इन डिवाइसेज में भी Nokia X6 की तरह नौच डिस्प्ले फीचर देखने को मिल सकता है।

Nokia X5 और X7 के नाम से संकेत मिलते हैं कि X5 में X6 के मुकाबले लोअर स्पेक्स मौजूद होंगे जबकि Nokia X7 बेहतर स्पेसिफिकेशंस के साथ आ सकता है। HMD Global 29 मई को एक इवेंट आयोजित कर रहा है, हो सकता है उस दिन Nokia X6 को ग्लोबली लॉन्च किया जाए।

अभी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन HMD ग्लोबल के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर Juho Sarvikas ने ट्विटर पर पोल शुरू किया है कि क्या हमें Nokia X6 अन्य बाज़ारों में लाना चाहिए।

29 मई को होने वले लॉन्च इवेंट में कंपनी Nokia X6 को अन्य बाज़ारों में लॉन्च कर सकती है। यह भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि कंपनी Nokia 5 (2018), Nokia 3 (2018) और Nokia 2 (2018) की घोषणा करेगी।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo