Nokia X5 or Nokia 5.1 to launch in 11 July Event in China here to know everything about the Device: अभी हाल ही में ऐसा भी कह सकते हैं कि पिछले सप्ताह ही ऐसा सामने आया था कि नोकिया की ओर से चीन में 11 जुलाई को एक इवेंट का आयोजन किया जाने वाला है, हालाँकि अब इस लॉन्च इवेंट को लेकर एक आधिकारिक इनवाइट वेइबो की वेबसाइट पर देखा गया है। ऐसा सामने आ रहा है कि इस इवेंट में कंपनी की ओर से Nokia 5.1 Plus स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा सकता है, दूसरी ओर ऐसा भी सामने आ रहा है कि यह डिवाइस Nokia X5 (2018) नाम से भी लॉन्च कर दिया जाये। इसके अलावा अगर इस मीडिया इनवाइट की मानें तो इस डिवाइस को Nokia की X सीरीज के अंतर्गत लॉन्च किया जाने वाला है।
अभी पिछले ही सप्ताह Nokia 5.1 प्लस या Nokia X5 को लेकर एक प्रोमो पोस्टर सामने आया था, यह लीक Baidu के माध्यम से देखा गया था। इसके अलावा इस पोस्टर में ऐसा भी सामने आया था कि डिवाइस को 32GB स्टोरेज के साथ CNY 799 यानी लगभग Rs 8,289 की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है इसके अलावा इस डिवाइस के 64GB स्टोरेज वैरिएंट को CNY 999 यानी लगभग Rs 10,364 की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। हालाँकि इस कीमत में भारत में और अन्य बाजारों में (China को छोड़कर) ज्यादा हो सकती है।
इस प्रोमो पोस्टर की मानें तो आपको बता देते हैं कि इस डिवाइस को एक नौच डिजाईन के साथ देखा गया है, इसके अलावा इसे TENAA की लिस्टिंग में भी ऐसे ही देखा गया है। इसके अलावा कुछ पिछली रिपोर्ट्स की मानें तो आपको बता देते हैं कि Nokia X5 या Nokia 5.1 Plus स्मार्टफोन को स्नेपड्रैगन 600 सीरीज के प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है, इसके अलावा इसे Helio P60 प्रोसेसर के साथ भी देखा जा सकता है। फोन में 3GB, 4GB रैम के अलावा 6GB रैम वैरिएंट में भी लॉन्च किया जा सकता है। इके अलावा इसमें 32GB के अलावा 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिलने के आसार हैं।
फोन में आपको एक 5.86-इंच की HD+ डिस्प्ले मिलने के भी आसार हैं, इसे 720×1520 पिक्सल रेजोल्यूशन की स्क्रीन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन में एक ड्यूल कैमरा सेटअप होने के भी आसार हैं। इसमें आपको एक 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी और 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मिलने के प्रबल आसार हैं।