नहीं खरीदना पड़ेगा Nokia का ये धांसू 5G Phone, कंपनी दे रही रेंट पर, आपको कहाँ और कैसे मिलेगा

नहीं खरीदना पड़ेगा Nokia का ये धांसू 5G Phone, कंपनी दे रही रेंट पर, आपको कहाँ और कैसे मिलेगा
HIGHLIGHTS

Nokia अपने यूजर्स के लिए एक अनोखा ऑफर लेकर आया है।

इस ऑफर के तहत कंपनी का इको-फ्रेंडली स्मार्टफोन Nokia X30 5G किराए पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

नोकिया के इस फोन की शुरुआती कीमत 520 डॉलर यानी करीब 42,300 रुपये है, लेकिन यूजर्स इसे 25 डॉलर प्रति माह यानी करीब 2,033 रुपये देकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Nokia अपने यूजर्स के लिए एक अनोखा ऑफर लेकर आया है। इस ऑफर के तहत कंपनी का इको-फ्रेंडली स्मार्टफोन Nokia X30 5G किराए पर इस्तेमाल किया जा सकता है। नोकिया के इस फोन की शुरुआती कीमत 520 डॉलर यानी करीब 42,300 रुपये है, लेकिन यूजर्स इसे 25 डॉलर प्रति माह यानी करीब 2,033 रुपये देकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। Nokia की इस रेंटल सर्विस को कम से कम तीन महीने तक इस्तेमाल करना होता है।  कंपनी इस सेवा के दौरान खोए या डैमेज स्मार्टफोन को बदलने की पेशकश भी कर रही है।

कंपनी के इस फोन को जल्द ही भारत में पेश किया जाएगा। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस प्लान को भारतीय यूजर्स को भी ऑफर करेगी। तो आइए जानते हैं नोकिया के इस इको-फ्रेंडली फोन में क्या है खास…!

Nokia के इस फोन के स्पेक्स और फीचर 

फोन में कंपनी 6.43 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दे रही है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ आती है। Nokia X30 5G 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दे रही है।

यह 5G फोन एक अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 4200mAh की बैटरी पर चलता है। बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन एंड्रॉइड 12 पर चलता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 5जी के अलावा फेस अनलॉक, ईएसआईएम, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे ऑप्शन मौजूद हैं। 

फोटोग्राफी के लिए फोन में बैक पर एलईडी फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके अलावा फोन में सेल्फ़ी आदि के लिए 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo