Nokia ने चोरी-छिपे पेश किया Nokia X30 5G स्मार्टफोन, डिजाइन देखकर यूजर्स बोले कहीं नजर न लग जाए

Updated on 16-Feb-2023
By
HIGHLIGHTS

Nokia X30 5G को चोरी-छिपे लॉन्च कर दिया गया है।

जानें क्या है Nokia X30 5G की कीमत।

Nokia X30 5G में कैसे स्पेक्स और फीचर दिए गए हैं, यहाँ देखें।

होम ऑफ नोकिया फोन्स एचएमडी ग्लोबल ने बुधवार को देश में नया 'नोकिया एक्स30 5जी' स्मार्टफोन लॉन्च करने की घोषणा की, जिसमें 6.43-इंच 90 हट्र्ज प्योरडिस्प्ले है।

Nokia X30 5G की कीमत और सेल डिटेल्स

कंपनी ने एक बयान में कहा कि नया स्मार्टफोन क्लाउडी ब्लू या आइस व्हाइट रंगों में प्री-बुकिंग के लिए 8/256 जीबी मेमोरी/स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में 48,999 रुपये की सीमित अवधि के लॉन्च मूल्य पर उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें: Samsung को टक्कर देने आया Oppo का फोल्डेबल फोन Find N2 Flip, ये 5 फीचर इसे बनाते हैं बाहुबली​

यह 20 फरवरी से एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन और नोकिया.कॉम पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

एचएमडी ग्लोबल के भारत और एमईएनए के उपाध्यक्ष, सनमीत सिंह कोचर ने कहा, "हमें एक ऐसा फ्लैगशिप स्मार्टफोन पेश करने की खुशी है जो पूरी तरह से पर्यावरण के अनुकूल है। इसके अलावा, नोकिया एक्स30 5जी आज की तारीख में हमारा सबसे छोटा ईको-फुटप्रिंट डिवाइस है! हम प्रत्येक डिवाइस के साथ अधिक स्थिरता के लिए प्रयास करना जारी रखते हैं।"

Nokia X30 5G के फीचर और स्पेक्स

फोन में 13 एमपी अल्ट्रा-वाइड कैमरा के साथ 50 एमपी प्योरव्यू कैमरा है जो कंटेंट को और भी अधिक विस्तार से कैप्चर करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (ओआईएस) का उपयोग करता है।

X30 5जी 16एमपी के फ्रंट सेल्फी कैमरे के साथ आता है और 5जी की क्षमता को अनुकूलित करने के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर से लैस है।

यह भी पढ़ें: Jio Vs Airtel: अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग के अलावा ये सभी बेनेफिट फ्री, देखें किस कंपनी का प्लान बेस्ट​

कंपनी ने कहा, "यह तीन साल की बड़ी वारंटी द्वारा सुरक्षित है और 3 ओएस अपग्रेड प्रदान करता है। साथ ही, इसे मजबूत मेटल फ्रेम और मजबूत डिस्प्ले के साथ रोजमर्रा की जिंदगी के लिए डिजाइन किया गया है। फोन आईपी67 डस्ट प्रोटेक्शन और 30 मिनट के लिए 1 मीटर तक पानी में डूबने के साथ आता है।"

IANS

IANS

Indo-Asian News Service

Connect On :
By