Tenaa पर दिखा Nokia X स्मार्टफोन, हुआ इन स्पेसिफिकेशंस का खुलासा

Updated on 10-May-2018
HIGHLIGHTS

डिवाइस ब्लू, ब्लैक, सिल्वर और वाइट कलर के विकल्प में उपलब्ध होगा।

HMD ग्लोबल का आगामी स्मार्टफोन Nokia X चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट TENAA पर देखा जा चुका है। स्मार्टफोन को अगले हफ्ते लॉन्च किया जाना है लेकिन इसके लॉन्च से पहले ही डिवाइस के स्पेक्स का खुलासा हो चुका है।

TENAA से मिली ये जानकारी

Nokia X को TENAA पर Nokia TA-1099 नाम से लिस्टेड किया गया है। यह Nokia फोन्स के उन्हीं मॉडल नंबर में से एक है जिसे कुछ हफ़्तों पहले 3C पर देखा गया था। फोन एमे 5.8 इंच की स्क्रीन मौजूद है और इसका रेज़ोल्यूशन 2280 x 1080 पिक्सल है। इसका मेजरमेंट 147.2 x 70.98 x 7.99mm और वज़न 151 ग्राम है। डिवाइस 1.8GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है। उम्मीद है कि यह स्नैपड्रैगन 636 ही होगा। इसके अलावा डिवाइस को 3GB/4GB/6GB रैम में लॉन्च किया जा सकता है और इनका एक्सपेंडेबल स्टोरेज 32GB/64GB रहेगा। 

Nokia X में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है लेकिन TENAA से हमें केवल एक ही रियर कैमरा सेंसर की जानकारी मिलती है जो कि 16MP सेंसर है। डिवाइस में सेल्फी के लिए 16MP का सेंसर भी मौजूद है। यह फोन एंड्राइड 8.1 ओरियो पर काम करता है और 3,000mAh बैटरी से लैस है तथा डिवाइस ब्लू, ब्लैक, सिल्वर और वाइट कलर के विकल्प में उपलब्ध होगा।

पिछले लीक्स से हुआ ये खुलासा

पिछले लीक्स के अनुसार डिवाइस की डिस्प्ले के टॉप पर एक नौच मौजूद होगा और नौच डिज़ाइन में इयरपीस, फ्रंट कैमरा और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मौजूद होंगे। फोन के रियर पैनल पर वर्टिकल ड्यूल कैमरा सेटअप मौजूद होगा और डिवाइस में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा। डिवाइस के दाईं ओर वॉल्यूम रॉकर और पॉवर बटन मौजूद होगा और बॉटम में चार्जिंग पोर्ट जगह लेगा।

Nokia X स्मार्टफोन को 16 मई को चीन में लॉन्च किया जाएगा और उम्मीद है कि अगले कुछ महीनों में ही अन्य बाज़ारों में भी यह डिवाइस लॉन्च कर दिया जाएगा।

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :