नोकिया स्मार्टफ़ोन बाज़ार में जल्द ही करेगा वापसी: राजीव सूरी
नोकिया स्मार्टफ़ोन बाज़ार में फिर से अपने कदम रखने वाला है, लेकिन आपको अभी कुछ इंतज़ार करना पड़ सकता है.
हम सभी जानते हैं कि नोकिया स्मार्टफ़ोन बाज़ार में वापसी की तैयारी कर रहा है, लेकिन इसके बारे में अभी कंपनी की ओर से कुछ नहीं कहा गया था, पर अब कंपनी के CEO राजीव सूरी ने इस बात की पुष्टि कर दी है. उनका कहना है कि नोकिया जल्द ही स्मार्टफ़ोन बाज़ार में फिर से दस्तक देने वाला है.
राजीव सूरी ने MWC 2016 के नोकिया के एक इवेंट में कहा कि, “There’s no timeline, there’s no rush,” उन्होंने यह भी कहा कि 2016 में कभी भी नोकिया फिर से बाज़ार में उतर सकता है. हालाँकि अब तक तक इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं थी लेकिन अब यह पुष्टि नोकिया के CEO ने ही कर दी है. और यह भी कहा जा रहा है कि कंपनी 2016 में ही बाज़ार में आ सकती है. इससे ज्यादा समय लगने की उम्मीद नहीं की जा सकती है, क्योंकि नोकिया एक लम्बे समय से मोबाइल बाज़ार में काफी दूर रही है. इसके साथ ही राजीव ने कहा कि वह एक सही साझेदार के इंतज़ार में हैं. जैसे ही उसे यह मिल जाता है वह अपने आप को साबित करने बाज़ार में आ जाएगी,
नोकिया के फ़ोन जैसा कि हम सभी जानते हैं कि लोगों के चहेते हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से इस नाम को माइक्रोसॉफ्ट ने बड़ी सही प्रकार से इस्तेमाल किया है.
बता दें कि एक लम्बे समय से नोकिया के C1 स्मार्टफ़ोन की काफी चर्चा हो रही है, शायद नोकिया इस स्मार्टफ़ोन के साथ ही बाज़ार में वापसी कर सकता है. खबरों के मुताबिक नोकिया का यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा. इस फ़ोन में 5-इंच की फुल HD डिस्प्ले होगी. इतना ही नहीं यह फ़ोन 2GB रैम से लैस होगा. इसके साथ ही नोकिया C1 स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा भी हो सकता है. इस स्मार्टफोन में इंटेल का चिपसेट लगा होगा. गौरतलब हो कि, नोकिया के सीईओ राजीव सूरी ने 2014 में पद संभालने के बाद से ही नोकिया को एक बार फिर से मोबाइल बाजार में लाने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है.
इसे भी देखें: MWC 2016 में सोनी इन प्रोडक्ट्स को कर सकता है लॉन्च
इसे भी देखें: MWC 2016: HP Elite x3 विंडोज 10 आधारित स्मार्टफ़ोन लॉन्च