काफी समय से ऐसे रुमर्स हमारे सामने हैं कि Nokia अपनी X सीरीज पर काम कर रहा है, ऐसा भी सामने आ चुका है कि इस सीरीज के एक स्मार्टफोन को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। अब चीनी मीडिया के माध्यम से ऐसा सामने आ रहा है कि यह बात सच है।
अगर हम MyDrivers वेबसाइट की एक रिपोर्ट पर नजर डालें तो आपको बता देते हैं कि इसके अनुसार, कंपनी अपनी X सीरीज के स्मार्टफोंस को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर चुकी है, और कंपनी की ओर से 27 अप्रैल को एक नया डिवाइस Nokia X6 लॉन्च किया जा सकता है।
अब आप यहाँ इस डिवाइस के बारे में जरुर सोच में पड़ गए होंगे लेकिन आपको बता देते हैं कि यह कुछ सालों पहले लॉन्च किये गए Nokia X6 स्मार्टफोन का अपग्रेड वर्जन नहीं है जिसे सिम्बियन पर लॉन्च किया गया था। इस डिवाइस को महज उस पुराने डिवाइस का नाम दिया गया है। इसके अलावा यह एक बिलकुल नया फ़ोन है, जो नए स्पेक्स और फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाने वाला है।
इस रिपोर्ट के अनुसार, इस फोन को दो अलग अलग वैरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है, और इन दोनों में ही कंपनी की ओर से अलग अलग चिपसेट भी दिए जाने वाले हैं। अगर एक मॉडल की चर्चा करें तो यह स्नेपड्रैगन 636 पर लॉन्च किया जाएगा, इसके अलावा एक अन्य मॉडल को मीडियाटेक P60 के साथ लॉन्च किया जाने वाला है। इसके अलावा एक मॉडल में ड्यूल कैमरा सेटअप होगा, जो ज़िस लेंस के साथ आएगा। हालाँकि अन्य वैरिएंट में यही कैमरा होगा या नहीं इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।
फोन में एक 5.8-इंच की 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले होने वाली है, साथ ही इसमें 4GB रैम के साथ 6GB रैम वैरिएंट में भी लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा ऐसा भी कहा जा रहा है कि यह फोन Nokia 6 और Nokia 7 के बीच कहीं ठहरने वाला है। इसके 4GB मॉडल की कीमत 255 डॉलर यानी लगभग Rs 16,974 और 6GB मॉडल की कीमत 285 डॉलर यानी लगभग Rs 18,971 होने के आसार हैं। हालाँकि अभी इस कीमत में इनके लॉन्च के समय कुछ बदलाव जरुर हो सकता है।