इंडिया के बाजार में एक बार फिर से Nokia की धमाकेदार एंट्री होने वाली है। पिछले कुछ समय में हमने देखा है कि बाजार में बहुत सारे हाई-एंड और मिड-रेंज स्मार्टफोन्स लॉन्च हो रहे हैं। हालांकि Nokia की ओर से मात्र Feature Phones की पेश किए जा रहे हैं। हालांकि बाजार की हलचल को देखकर Nokia भी कहाँ पीछे रहने वाला है। Nokia की ओर से X यानि Twitter पर एक Teaser जारी किया गया है, जिसमें एक नए Nokia 5G स्मार्टफोन के लॉन्च की जानकारी आ रही है कि कंपनी के अनुसार इस फोन को 6 सितंबर को पेश किया जाने वाला है।
यह भी पढ़ें: Amazon India पर दिखा Honor के नए 5G स्मार्टफोन का स्वैग, Redmi-Realme को देगा कड़ी टक्कर
हालांकि कंपनी ने इतना जरूर हिंट दिया है कि वह 6 सितंबर को एक नए Nokia 5G स्मार्टफोन लाने वाला है। हालांकि अभी तक कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि आखिर यह Nokia Phone किस सीरीज में आने वाला है। इसके अलावा ऐसा भी कंपनी की ओर से कोई संकेत नहीं आया है कि यह फोन एक नई ही सीरीज में आने वाला है। इसका मतलब है कि अभी फोन के बारे में कोई जानकारी मौजूद नहीं है। हालांकि X पर इस टीज़र के साथ एक वीडियो भी शेयर किया गया है। जिसमें स्मार्टफोन के राउन्ड कॉर्नर नजर आ रहे हैं। इसके अलावा फोन के लॉन्च के बारे में या इसके डिजाइन के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
अगर इस लॉन्च की डेट पर गौर किया जाए तो पिछले साल कंपनी ने Nokia X30 को इस दौरान ही लॉन्च किया था। अब देखना होगा कि क्या इसी सीरीज में एक नया फोन आता है, या कंपनी की ओर से एक नया ही स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया जाता है। इतना जरूर है कि यह Upcoming Nokia Phone एक Nokia 5G फोन होने वाला है।
यह भी पढ़ें: Vivo V29 5G India Launching: 50MP धांसू कैमरा और 4600mAh बैटरी के साथ आएगा ये फोन
जैसे ही अभी तक नए Nokia 5G Phone को लेकर कोई भी जानकारी नहीं आई है। ऐसे में आइए Nokia X30 5G के ही Specifications पर एक नजर डाल लेते हैं। असल में Nokia X30 5G को एक 6.43-इंच की AMOLED डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया था। फोन में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर भी मिलता है। इसके अलावा फोन को तीन अलग अलग रैम और स्टॉरिज के साथ पेश किया गया था।
Nokia X30 5G camera details को देखें तो इस फोन में एक 50Mp का प्राइमेरी कैमरा मिलता है, इतना ही नहीं, फोन में एक 13Mp का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस भी मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी दिया गया था।
यह भी पढ़ें: Hearmo Hearfit RS SE: क्लासी लुक के साथ जबरदस्त फीचर से लबालब भरी एक सस्ती स्मार्टवॉच