Nokia 2018 के फर्स्ट हाफ में पेंटा-लेंस कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च कर सकता है स्मार्टफोन
पांचों कैमरों के डिवाइस के बैक साइड में मौजूद होने की है उम्मीद.
MWC 2018 में कई नोकिया स्मार्टफोंस के लॉन्च को लेकर लीक और अफवाहें ऑनलाइन आ रही है. HMD ग्लोबल के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर जुहो सरविक्स ने हाल ही में ट्वीट किया कि कंपनी आगामी इंटरनेशनल इवेंट MWC 2018 में कुछ शानदार पेश करने की योजना बना रही है.
फिल्पकार्ट के रिपब्लिक डे सेल में इन डिवाइसेस पर है डिस्काउंट
अब, vtechgraphy की एक नई रिपोर्ट के अनुसार नोकिया रियर पेंटा लेंस सेटअप के साथ एक फ्लैगशिप डिवाइस के अनावरण की तैयारी में है. रिपोर्ट में Foxconn के कर्मचारी ने नोकिया डिवाइस के बारे में जानकारी लीक की है और कहा है कि कंपनी 2018 के मध्य तक स्मार्टफोन का उत्पादन शुरू कर सकती है.
रिपोर्ट के मुताबिक, नोकिया की पेंटा-लेंस सेटअप में स्मार्टफोन के पीछे 7 सर्कुलर कटआउट्स देखने को मिलेगा, जिनमें से पांच कैमरा लेंस होंगे और 2 LED फ्लैश लाइट होंगे. कहा जा रहा है कि पांचों कैमरा डिवाइस के बैक साइड में मौजूद होंगे.
रिपोर्ट में कहा गया है कि पेंटा लेंस सेटअप वाले नोकिया स्मार्टफोन का उत्पादन 2018 के मध्य तक बड़े पैमाने पर होगा. हालांकि, इस बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है कि इस स्मार्टफोन का अनावरण MWC 2018 में किया जायेगा, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि MWC 2018 में इसे पेश किया जाएगा.
Nokia फोन के बारे में 5 कैमरों की जानकारी लीक करने के अलावा, Foxconn कर्मचारी ने यह भी कहा है कि HMD ग्लोबल एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सेकेंड जेनरेशन के Nokia 6 या Nokia 6 (2018) गोल्ड ऐम्बलिश्मेंट के साथ एक विशेष ब्लू कलर वेरिएंट में लॉन्च करने पर काम कर रहा है. इसके भी MWC 2018 में प्रदर्शित होने की उम्मीद है. फिल्पकार्ट के रिपब्लिक डे सेल में इन डिवाइसेस पर है डिस्काउंट
MWC में Nokia 8 (2018) के साथ ही HMD ग्लोबल के Nokia 9 फ्लैगशिप स्मार्टफोन की घोषणा की उम्मीद है. ये डिवाइस 5.5 इंच के AMOLED QHD डिस्प्ले से लैस हो सकता है. इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 और 6GB रैम होने की उम्मीद है. ये 64GB और 128GB स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध हो सकता है.