Nokia T20 टैबलेट भारत में लॉन्च, लंबे समय तक फिल्में देखने वालों को पसंद आएगी डिस्प्ले

Nokia T20 टैबलेट भारत में लॉन्च, लंबे समय तक फिल्में देखने वालों को पसंद आएगी डिस्प्ले
HIGHLIGHTS

ऑफलाइन स्टोर्स के अलावा Flipkart और Amazon पर भी सेल किया जाएगा Nokia T20

Nokia T20 को भारत में Rs 15,499 की शुरुआती कीमत में किया जाएगा लॉन्च

कुल तीन वेरिएंट में आया है Nokia T20

दिवाली (Diwali) के मौके पर HMD Global ने भारत में नया नोकिया टी20 (Nokia T20) टैबलेट भारत में लॉन्च किया है। यह नया टैबलेट कंपनी की नई T सीरीज़ के तहत भारत में पेश किया गया है।  यह भी पढ़ें: Jio का सबसे शानदार प्लान, बस 2 रूपये ज़्यादा देंगे तो मिलेगा डबल से भी अधिक डाटा

Nokia T20 की कीमत व उपलब्धता

नोकिया टी20 (Nokia T20) टैबलेट Wi-Fi 3GB/32GB, Wi-Fi 4GB/64GB और Wi-Fi + LTE 4GB/64GB मॉडल्स में आया है और इसकी कीमत Rs 15,499 से शुरू होती है। डिवाइस को सभी बड़े ऑफलाइन रीटेल स्टोर्स पर सेल किया जाएगा और साथ ही ई-कॉमर्स पोर्टल फ्लिपकार्ट और अमेज़न (Flipkart and Amazon) पर भी सेल किया जाएगा। यह भी पढ़ें: 9 नवम्बर को POCO करने वाला है नया ट्रेंड सेट, लॉन्च करेगा गजब 5G फोन जो ऑफर करेगा 33W फास्ट चार्जिंग

डिवाइस के Wi-Fi 4GB/64GB मॉडल की कीमत Rs 16,499 है जबकि 4GB/64GB LTE + Wi-Fi मॉडल की कीमत Rs 18,499 है।

nokia t20

Nokia T20 फीचर्स

Nokia T20 tablet को ग्लोबली लॉन्च हुए एक महीना भी नहीं हुआ है। डिवाइस में 2K स्क्रीन दी गई है जो गेमर्स और बिंज वॉचर्स को एक बढ़िया अनुभव देने वाली है। इसमें स्टीरियो स्पीकर्स, OZO प्लेबैक और OZO ऑडियो तथा ड्यूल माइक्रोफोंस दिए गए हैं जो यूजर्स इमरसिव लिसनिंग एक्सपिरियन्स देंगे। यह भी पढ़ें: JioPhone Next की सेल से पहले जल्दी देखें दूसरी कंपनियों के विकल्प

Nokia T20 में 8,200mAh की बैटरी मिल रही है जो फास्ट चार्जिंग और 15 घंटे की वेब सर्फिंग ऑफर करती है और आप 10 घंटों तक फिल्में देख सकते हैं या 7 घंटों तक कोन्फ्रेंस कॉल कर सकते हैं।

नोकिया टी20 (Nokia T20) दो साल के एंडरोइड OS (Android OS) अपग्रेड के साथ आएगा और तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट प्रपट करेगा। यह भी पढ़ें: WhatsApp Web में जुड़े तीन नए कमाल के फीचर्स, अब चैट करना होगा और भी मज़ेदार

Nokia T20 डिज़ाइन

Nokia T20 को नोर्डिक-इंस्पायर्ड डिज़ाइन दिया गया है और यह पोलिश्ड 3D डिस्प्ले फ्रेम व सॉलिड मेटल बॉडी स्ट्रक्चर के साथ आया है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo