उम्मीद है कि, साल 2017 में नोकिया के 6 से 7 एंड्राइड स्मार्टफोंस बाज़ार में लॉन्च होंगे.
नोकिया एक बार फिर बाज़ार में हलचल मचाने के लिए तैयार है. जैसा की आप जानते ही हैं कि, नोकिया साल 2017 में बाज़ार में अपने एंड्राइड फोंस के साथ वापसी करने जा रहा है. साल 2017 में HMD ग्लोबल नोकिया ब्रांड के तहत 6 से 7 एंड्राइड फोंस पेश करेगी.
वैसे अभी कुछ समय पहले सामने आई एक रिपोर्ट में जानकारी दी गई थी कि साल 2017 में कम्पनी नोकिया ब्रांड के तहत 5 एंड्राइड फोंस पेश करेगी. नोकियापॉवरयूजर की रिपोर्ट के अनुसार, नोकिया D1C को तो कंपनी MWC 2017 में पेश कर सकती है. यह फ़ोन दो वेरियंट में पेश हो सकता है. उम्मीद है कि इस फ़ोन की कीमत Rs. 10,000 होगी.
इसके अलावा पिछले काफी समय से नोकिया E1 के बारे में भी कई तरह के लीक्स सामने आये हैं. इसके साथ ही कुछ और लीक्स भी सामने आये हैं जिसमें कहा गया है कि, नोकिया एक फ्लैगशिप फ़ोन भी पेश करेगी. इसे नोकिया P के नाम से जाना जायेगा. इस फ़ोन में बहुत ही दमदार प्रोसेसर मौजूद होगा.