जैसा कि हम सभी जानते हैं कि नोकिया 2017 में स्मार्टफ़ोन बाज़ार में वापसी कर रहा है. और इन स्मार्टफोंस के स्पेक्स बता रहे हैं कि ये लोगों के बीच अपनी अच्छी पकड़ बनाने वाले हैं.
और अब नोकिया के तीन नए फोंस गीकबेंच बेंचमार्क पर देखे गए हैं. इनका नाम है नोकिया पिक्सेल, ऐरा, और C2-00 प्योर व्यू.
अगर स्पेक्स की चर्चा करें तो नोकिया पिक्सेल स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 7.0.1 नौगट पर काम करेगा. इसके अलावा इसमें 1.19GHz का ड्यूल-कोर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 200 MSM8610 प्रोसेसर और एड्रेनो 302 GPU और 1GB की रैम होगी.
अब अगर दूसरे स्मार्टफ़ोन नोकिया ऐरा की बात करें तो यह एंड्राइड 5.1.1 लोलीपॉप पर चलेगा. और बाकी स्पेक्स इसमें नोकिया पिक्सेल जैसे ही होने वाले हैं. यानी इसमें भी 1.19GHz का ड्यूल-कोर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 200 MSM8610 प्रोसेसर और एड्रेनो 302 GPU और 1GB की रैम होगी.
अब तीसरे स्मार्टफ़ोन नोकिया C2-00 प्योरव्यू की बात करें तो यह एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर काम करेगा. और इसमें आपको 2.99GHz का इंटेल पेंटियम G3220 सिंगल कोर प्रोसेसर और 1.5GB की रैम इसमें होगी.