नोकिया स्मार्टफोंस अगले महीने होंगे भारत में लॉन्च
HMD ग्लोबल भारत में Nokia 3310 के अलावा, Nokia 6, Nokia 5 और Nokia 3 एंड्राइड स्मार्टफोंस को पेश करेगी.
काफी लम्बे इंतज़ार के बाद आखिरकार HMD ग्लोबल भारत में अपने 3 स्मार्टफ़ोन और Nokia 3310 को पेश करने वाली है. कंपनी अगले महीने इन चारों फोंस को भारत में सेल के लिए उपलब्ध करवाएगी. जब कंपनी ने अपने इन फोंस को MWC में पेश किया था, उसी समय कंपनी ने कहा था कि, वह साल 2017 के द्वितीय तिमाही में इसे भारत में पेश करेगी. उम्मीद है कि अगले महीने ये चारों फोंस भारत में लॉन्च हो जायेंगे.
नोकिया शुरुआत में अपने इन एंड्राइड स्मार्टफोंस और Nokia 3310 को ऑफलाइन मार्किट में सेल करेगा. बाद में इन फोंस को ऑनलाइन भी बेचा जायेगा. वैसे बता दें कि, अपने ऑफिसियल लॉन्च से पहले ही यह स्मार्टफ़ोन भारत में ऑनलाइन रिटेलर वेबसाइट पर लिस्ट हो चुके हैं. इस लिस्टिंग से Nokia 3310 की कीमत के बारे में भी जानकारी मिली थी. यह स्मार्टफ़ोन Rs. 3899 में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है. यह 5 मई से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है.
HMD ग्लोबल भारत में Nokia 3310 के अलावा, Nokia 6, Nokia 5 और Nokia 3 एंड्राइड स्मार्टफोंस को पेश करेगी. अगर इनके फीचर्स पर नज़र डालें तो, इस डिवाइस में 2.4 इंच QVGA स्क्रीन मौजूद है. इसके अलावा इस डिवाइस में 16GB इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है जिसे 32GB तक एक्सटेंड किया जा सकता है. Nokia 3310 में 1200mAh बैटरी उपलब्ध है जो 22.1 घंटे का टॉक टाइम देती है और यह डिवाइस 31 दिनों का स्टैंडबाई टाइम देती है. इसके अलावा यह डिवाइस 51 घंटे का MP3 प्लेबैक और 39 घंटे का एफएम रेडियो प्ले बैक देती है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में माइक्रो यूएसबी 2.0, ब्लूटूथ 3.0 और 3.5mm ऑडियो जैक उपलब्ध है. इसके अलावा इस डिवाइस में 2G नेटवर्क कनेक्टिविटी भी है.
Nokia 6 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले 2.5D गोरिला ग्लास के साथ दी गई है. यह फ़ोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर से लैस है. अगर इस स्मार्टफ़ोन में मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. इस फ़ोन में मेटल बॉडी दी गई है, जो इसे काफी खास लुक देता है.
Nokia 5 में स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर मौजूद है. वहीँ नोकिया 5 में 13MP का रियर कैमरा ड्यूल टोन LED फ़्लैश और फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ मौजूद है. इसमें 8MP फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. नोकिया 5 में 3000mAh की बैटरी मौजूद है. नोकिया 5 की कीमत €189 (लगभग Rs. 14,000) है.
Nokia 3 के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.2-इंच HD डिस्प्ले, 2GB रैम और 16GB स्टोरेज दी गई है. नोकिया 3 में स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर मौजूद है. नोकिया 3 में 8MP फ्रंट और रियर कैमरा मौजूद है. नोकिया 3 में 2650mAh की बैटरी दी गई है. नोकिया 3 की कीमत €139 (लगभग Rs. 10,000) है.