रिपोर्ट के अनुसार, Nokia का यह अगला फोन Nokia 9 हो सकता है.
इस हफ्ते की शुरुआत में एक रुमर आया था जिसमें पता चला था कि Nokia अपना नया फोन ला सकता है जिसमें Nokia 8 से बढ़ी डिस्प्ले होगी. अगर ये रुमर्स सही हैं तो कुछ दिन पहले FCC सर्टिफिकेशन पेज पर देखा गया फोन Nokia 9 हो सकता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फोन भी LG और Samsung की तरह पतली बेज़ेल्स के साथ आएगा. पहले माना जा रहा थी कि Nokia 9 स्मार्टफोन 5.3 इंच की QHD डिस्प्ले के साथ आएगा, लेकिन अब हम उम्मीद कर सकते हैं कि यह फोन एक बड़ी डिस्प्ले के साथ आएगा. Flipkart आज दे रहा है कुछ प्रोडक्ट्स पर बेहतरीन छूट
Nokia 9 स्मार्टफोन Nokia 8 की तरह क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 SoC से लैस होगा. ओक्टा-कोर SoC आजकल कई फोन OEMs की चॉइस बना हुआ है, यह मौजूदा वक़्त के सभी एंड्राइड डिवाइसेज़ में से सबसे बेस्ट परफॉरमेंस देता है. रुमर्स यह भी आ रहे हैं कि यह फोन 6GB या 8GB रैम से लैस होगा और इसके स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकेगा. यह डिवाइस डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है. Nokia 9 अपने OZO ऑडियो एन्हेंसमेंट के साथ आ सकता है.
यह भी रुमर्स आए हैं कि Nokia 9 स्मार्टफोन 3800mAh की बैटरी के साथ आएगा जो क्वॉलकॉम का क्विक चार्ज 4.0 सपोर्ट करेगी. इस डिवाइस के बैक पर एक फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद होगा और इस डिवाइस में आईरिस स्कैनर भी उपलब्ध हो सकता है. उम्मीद की जा रही है कि यह फोन एंड्राइड 7.1.2 पर चलेगा, और इसकी कीमत लगभग Rs 44,999 होगी.