अभी हाल ही में ख़बरें आई थी कि, HMD ग्लोबल साल 2017 में नोकिया ब्रांड के तहत 6 से 7 नए एंड्राइड स्मार्टफ़ोन बाज़ार में लॉन्च करेगा. अभी हाल ही में कम्पनी ने बाज़ार में अपना नया एंड्राइड स्मार्टफ़ोन नोकिया 6 पेश किया था. पहली फ़्लैश सेल में सिर्फ 10 मिनट में इस फ़ोन की सभी यूनिट्स सेल आउट हो गई थी.
अब उम्मीद की जा रही है कि, MWC 2017 के दौरान कंपनी बाज़ार में अपने नया हाई-एंड एंड्राइड स्मार्टफ़ोन नोकिया P1 पेश कर सकती है. अभी तक नोकिया P1 स्मार्टफ़ोन के बार में कई तरह के लीक सामने आ चुके हैं. इन लीक्स में इस फ़ोन के बारे में कई तरह की जानकारी भी दी गई है. अभी हाल ही में इस फ़ोन का एक वीडियो भी लीक हुआ था, जिसके जरिये इस फोन का लुक सामने आया था. इस वीडियो में इस फोन का लुक बहुत ही साफ़ देखा जा सकता है.
इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा…
नोकिया P1 की कीमत को लेकर भी कई तरह के दावे किए गए हैं. उम्मीद है कि यह फ़ोन 128GB इंटरनल स्टोरेज और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ बाज़ार में आ सकता है. इसके 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत $800 (लगभग Rs. 54,500) और 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत $950 (लगभग Rs. 64,700) होने की उम्मीद है.
इसके साथ ही नोकिया P1 स्मार्टफ़ोन में एंड्राइड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद होगा. वैसे अभी हाल ही में प्राप्त जानकारी के अनुसार नोकिया के सभी स्मार्टफोंस में एंड्राइड का सबसे नया वर्जन मौजूद होगा, तो उम्मीद है कि नोकिया P1 में एंड्राइड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद होगा. इसके साथ ही इसमें 6GB की रैम और 5.3-इंच की डिस्प्ले भी मौजूद होगी. यह स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से लैस होगा.
इसे भी देखें: शाओमी रेड्मी नोट 4 के बारे में जरिये सब कुछ (रिव्यु)
इसे भी देखें: इंटेक्स Aqua 5.5 VR के बारे में जरिये सबकुछ इस रिव्यु के जरिये