Nokia से पंगा लेना Oppo और OnePlus को पड़ा भारी, इस देश में बैन हुई दोनों कंपनी

Updated on 10-Jul-2022
HIGHLIGHTS

4G (LTE) और 5G पेटेंट को लेकर Nokia और Oppo के बीच कानूनी लड़ाई चल रही थी।

जर्मनी में मैनहेम रीजनल कोर्ट ने नोकिया को ओप्पो के खिलाफ संघर्ष विराम का आदेश दिया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, Oppo और OnePlus के डिवाइस अब जर्मन मार्केट से बैन कर दिए गए हैं।

4G (LTE) और 5G पेटेंट को लेकर Nokia और Oppo के बीच कानूनी लड़ाई चल रही थी। नोकिया ने तीन क्षेत्रीय जर्मन अदालतों में नौ Standard-Essential Patents (SEPs) और पांच Implementation Patents के लिए ओप्पो पर मुकदमा दायर किया था। ध्यान दें कि नोकिया 5G SEPs सेगमेंट में लगभग 130.3 बिलियन डॉलर के भारी निवेश के साथ सबसे बड़ा प्लेयर है। कंपनी के पास इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में पेटेंट हैं और हाल के दिनों में लेनोवो और डेमलर जैसे प्रमुख खिलाड़ियों के खिलाफ हुए केस में भी जीत हासिल की थी।

यह भी पढ़ें: ये बेस्ट SSD ड्राइव ब्रांड अपके डिवाइस के बूटअप टाइम को करेंगे कम

Gizmochina की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि Nokia ने चार से अधिक देशों में Oppo पर मुकदमा दायर किया था, जबकि Oppo ने Nokia पर नौ देशों में मुकदमा दायर किया था। यह मुकदमा ओप्पो के लिए सरप्राइज था।

Nokia vs Oppo: Nokia के पक्ष में आया फैसला

जर्मनी में मैनहेम रीजनल कोर्ट ने नोकिया को ओप्पो के खिलाफ संघर्ष विराम का आदेश दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, Oppo और OnePlus के डिवाइस अब जर्मन मार्केट से बैन कर दिए गए हैं। जज ने फैसले पर ओप्पो की प्रतिक्रिया को खारिज कर दिया और कंपनी को अनिच्छुक लाइसेंसधारी करार दिया।

यह भी पढ़ें: Nothing Phone (1) पर Flipkart देने वाला है ये खास डिस्काउंट, लॉन्च से पहले देखें

Oppo और OnePlus को लगा बड़ा झटका

ओप्पो और वनप्लस के लिए यह एक बड़ा झटका है। नोकिया ने मैनहेम मामले में काउंसल की मदद ली थी, जिसने कंपनी को लेनोवो और डेमलर दोनों मामलों को जीतने में मदद की थी। ओप्पो और वनप्लस निश्चित रूप से इस फैसले से खुश नहीं होंगे। इस मामले में यह पहली सुनवाई थी। यह देखना दिलचस्प होगा कि ओप्पो इस पर क्या प्रतिक्रिया देती है। हालांकि अभी के लिए, इस बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। 

यह भी पढ़ें: गिम्बल स्टेबलाइज़ेशन के साथ लीक हुआ Asus Zenfone 9 का ऑफिशियल प्रोडक्ट विडियो

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :