एक साल पहले रुमर्स आने शुरू हुए थे कि Nokia N-सीरीज़ फोन्स को पेश किया जा सकता है, और अब Weibo पर शेयर किए गए टीज़र को देखकर संकेत मिलते हैं कि HMD Global जल्द ही Nokia N-सीरीज़ का नया मॉडल लॉन्च कर सकती है। कंपनी 2 मई को बीजिंग में आयोजित एक इवेंट में यह डिवाइस लॉन्च कर सकती है। Weibo पोस्ट में शेयर की गई तस्वीर 2011 में लॉन्च किए गए Nokia N9 जैसी लगती है जिसमें MeeGo 1.2 Harmattan इंटरफ़ेस प्रदान करता है। इस टीज़र यह भी संकेत मिलते हैं कि यह आगामी डिवाइस Nokia N9 (2018) हो सकता है।
कंपनी अपनी Nokia X सीरीज़ के फोन्स को भी रीलॉन्च करने के लिए तैयार है, आज चीन में आयोजित एक इवेंट में Nokia X6 स्मार्टफोन को लॉन्च किये जाने की उम्मीद है। कंपनी Nokia ब्रांड के पुराने डिवाइसेज को रीलॉन्च का रही है और बाज़ार में हर बजट में स्मार्टफोन्स पेश कर रही है जिससे कि अन्य स्मार्टफोन निर्माताओं को टक्कर दे सके।
आज लॉन्च होने वाले Nokia X6 स्मार्टफोन के बारे में पिछले कुछ समय से कई ख़बरें आ रही है और अगर हाल ही में आई ख़बर को माना जाए तो इस डिवाइस में 5.8-इंच की 19:9 एस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले मौजूद होगी और इसे दो वेरिएन्ट्स 4GB रैम और 6GB रैम में पेश किया जाएगा। इसके अलावा डिवाइस के बैक पर डुअल रियर कैमेर मौजूद होने की संभावना है जो Carl Zeiss लेंसेज़ के साथ आएगा और कैमरा में प्रोफेशनल मॉड फोटोग्राफी फीचर मौजूद होगा।
फीचर्ड इमेज काल्पनिक है।