Nokia किसी भी तरह पीछे रहने को नहीं तैयार, लॉन्च किए दो सस्ते 5G स्मार्टफोन

Nokia किसी भी तरह पीछे रहने को नहीं तैयार, लॉन्च किए दो सस्ते 5G स्मार्टफोन
HIGHLIGHTS

Nokia C100, Nokia C200, Nokia G100 और Nokia G400 को किया गया लॉन्च

कंपनी ने किया Nokia 2760 Flip का खुलासा

चलिए जानते हैं Nokia G100 और Nokia G400 के बारे में

कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शॉ (CES) 2022 शुरू हो गया है। इस इवेंट के दौरान कई टेक कंपनियाँ अपने नए-नए गैजेट्स को पेश कर रही है। इस दौरान HMD Global ने अपने नए नोकिया फोंस को पेश किया है। कंपनी ने 5 जनवरी को शुरू हुए इस इवेंट के दौरान अपने बजट स्मार्टफोंस को लॉन्च किया है। HMD ग्लोबल के दो नए फोन नोकिया की सी-सीरीज़ के हैं जबकि अन्य दो नोकिया G-सीरीज़ के फोंस हैं। इन फोंस के नाम Nokia C100, Nokia C200, Nokia G100 और Nokia G400 हैं। इसके अलावा, कंपनी ने Nokia 2760 Flip के नाम से एक फ्लिप फोन का खुलासा किया है लेकिन फोन की कोई जानकारी शेयर नहीं की है। चलिए जानते हैं Nokia G100 और Nokia G400 के बारे में…

यह भी पढ़ें: हमेशा के लिए सस्ता हुआ iQOO का यह महंगा फोन, Amazon पर इन फोंस पर मिलेगा डिस्काउंट

nokia g100

Nokia G100 और Nokia G400 की कीमत

Nokia G100 की कीमत की बात करें तो कंपनी ने फोन को $149 (लगभग 11,000 रूपये) में पेश किया है। इसके अलावा, मिड-रेंज Nokia G400 को कंपनी ने $ 239 (लगभग 18,000 रुपए) के साथ पेश किया है। कंपनी ने कहा कि इन्हें Tracfone, Boost और Consumer Cellular के माध्यम से खरीदा जा सकता है। हालांकि, Nokia G100 और Nokia G400 को लेकर अभी तक कंपनी ने पुष्टि नहीं की है कि फोन अमेरिका के बाहर कब उपलब्ध किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Airtel vs Jio vs Vi: नए साल में कौन सी कंपनी दे रही है बेस्ट प्लान? एक बार लेने पर हर महीने रिचार्ज से मुक्ति देते हैं ये प्लान

Nokia G100 और Nokia G400 स्पेक्स

नई G सीरीज़ में फोन की बात करें तो Nokia G100 में 6.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो HD+ रेजोल्यूशन ऑफर करता है। फोन स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है और फोन में पॉवर बटन को ही फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Realme GT 2 सीरीज़ हो चुकी है लॉन्च, स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 चिपसेट द्वारा संचालित है फोन

Nokia G400 कंपनी का किफ़ायती 5G फोन है। डिवाइस में वॉटरड्रॉप नौच 120Hz डिसप्ले के साथ आया है। फोन स्नैपड्रैगन 480 5G प्रोसेसर द्वारा संचालित है और फोन में 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। G400 में 48MP का प्राइमरी कैमरा वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo