इसके साथ ही इस फ़ोन को 5.2-इंच की HD डिस्प्ले के साथ देखा गया है.
HMD ग्लोबल ने अभी हाल ही में नोकिया के पहले एंड्राइड स्मार्टफ़ोन नोकिया 6 को पेश किया है. यह एक मिड-रेंज स्मार्टफ़ोन है. वैसे इस स्मार्टफ़ोन की पहली सेल शुरू होते ही यह स्मार्टफ़ोन सेल आउट हो गया. इसकी पहली सेल का आयोजन 19 जनवरी 2017 को किया गया था. अब GFXबेंच वेबसाइट पर एक नया स्मार्टफ़ोन नज़र आया है, जिसका नाम ‘हार्ट’ है और यह एक लो-एंड एंड्राइड स्मार्टफ़ोन होगा.
अब GFXबेंच की लिस्टिंग के अनुसार, नोकिया के इस स्मार्टफ़ोन में 5.2-इंच की HD डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. इसमें 1.4GHz ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर, एड्रेनो 505 GPU, 2GB रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद हो सकती है.
इसके साथ ही इस फ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ मौजूद है. इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. इसमें एंड्राइड 7.0 नूगा दिया गया है.
उम्मीद है कि, इस नोकिया फ़ोन की कीमत $150-200 के आसपास हो सकती है, जिस वजह से यह फ़ोन बाज़ार में एक अच्छी जगह बना सकता है. फ़िलहाल शाओमी इस बजट सेगमेंट में टॉप पर चल रहा है.