भारत में लॉन्च हुआ नया Nokia G60, जानिए इसकी खूबियाँ और कीमत

भारत में लॉन्च हुआ नया Nokia G60, जानिए इसकी खूबियाँ और कीमत
HIGHLIGHTS

Nokia G60 भारत में भी लॉन्च हो गया है

Nokia G60 में GoPro Quik ऐप प्रीइन्स्टॉल्ड आता है

कंपनी की ओर से Rs 3,599 की कीमत के नोकिया वायर्ड बड्स मुफ्त में दिये जा रहे हैं

पिछले सितंबर दुनिया भर में सामने आने के बाद Nokia G60 भारत में भी लॉन्च किया जा चुका है। हैंडसेट प्रीमियम मिड-रेंज में आने वाला है जो कि 5G नेटवर्क सपोर्ट ऑफर करता है। कंपनी दावा करती है कि यह फोन 100% रिसाइकल्ड पोलीकार्बोनेट और 60% रिसाइकल्ड पोलीकार्बोनेट फ्रेम से तैयार किया गया है। HMD ग्लोबल तीन साल के OS अपग्रेड्स और मासिक सिक्योरिटी अपडेट्स देने का वादा करता है। Nokia G60 में GoPro Quik ऐप प्रीइन्स्टॉल्ड आता है, जो यूज़र्स को वीडियो रिकॉर्ड करने और एडिट करने की सहूलियत देता है।

Nokia G60 में 6.58-इंच FHD+ LCD डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट, 50MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, 4,500mAh बैटरी, एंडरोइड 12 OS, 128GB स्टोरेज दी गई है। कीमत और पूरी स्पेसिफिकेशंस की जानकारी के लिए आगे पढ़ें।

यह भी पढ़ें: iPhone 13 Mini पर मिलेगा तगड़ा डिस्काउंट, Flipkart से खरीदें इतने सस्ते में

Nokia G60 की भारतीय कीमत और सेल की जानकारी 

Nokia G60 5G का सिंगल 6GB/128GB का मॉडल Rs 29,999 की कीमत में आ रहा है और 7 नवंबर तक नोकिया वेबसाइट और लीडिंग रिटेल स्टोर्स पर प्री-बुकिंग के लिए भी उपलब्ध है। कंपनी Rs 3,599 की कीमत के नोकिया वायर्ड बड्स मुफ्त में ऑफर कर रही है।

8 नवंबर से यह हैंडसेट नोकिया वेबसाइट, रिटेल आउटलेट्स और ऑनलाइन पोर्टल्स पर सेल में उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन ब्लैक और आइस कलर ऑप्शंस में आता है।

nokia g60

Nokia G60 में 6.58-इंच FHD+ IPS LCD डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट, 500 निट्स पीक ब्राइटनेस, और प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 लेयर दिया गया हा। यह क्वालकॉम स्नैप्ड्रैगन 695 SoC द्वारा संचालित है और इसे ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 619L GPU के साथ पेयर किया गया है। फोन में 6GB LPDDR4x रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रोSD कार्ड का इस्तेमाल करके 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

यह नोकिया फोन एंडरोइड 12 OS पर चलता है और ब्रांड ने 3 साल के एंडरोइड अपडेट्स का वादा किया है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G SA/NSA, 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.1, GPS/ GLONASS, NFC, और एक  USB टाइप-C पोर्ट शामिल है। इसका मेजरमेंट 165.99 x 75.93 X 8.61mm और वज़न 190 ग्राम है। इसमें 4,500mAh बैटरी के साथ 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Nothing Ear (2) के लॉन्च से जुड़ी जानकारी आई सामने, मिलेगा ऐसा डिजाइन

ऑप्टिक्स की बात करें तो, Nokia G60 में 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ f/1.8 अपर्चर, LED फ्लैश, एक 5MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर के साथ f/2.0 अपर्चर और 2MP डेप्थ सेंसर के साथ f/2.4 अपर्चर दिया गया है। फ्रंट पर सेल्फ़ी और वीडियो चैट्स के लिए 8MP स्नैपर दिया गया है। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo