Nokia G50 होगा कंपनी का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, इंटरनेट पर सामने आई अहम् जानकारी के बाद कई कंपनी टेंशन में
जी-सीरीज का यह नया मॉडल जी20 मॉडल का अपग्रेडेड वर्जन हो सकता है
इस मॉडल की रियल लाइफ तस्वीरें सबसे पहले TENAA वेबसाइट पर लीक हुई थीं
Geekbench benchmarking site पर इस मोबाइल फोन के बारे में काफी जानकारी सामने आई है
इस साल की शुरुआत में, HMD ने दो अन्य स्मार्टफोन के साथ Nokia G50 मॉडल को लॉन्च करने की घोषणा की थी। जी-सीरीज का यह नया मॉडल जी20 मॉडल का अपग्रेडेड वर्जन हो सकता है। हालांकि, इन दोनों मॉडलों में कई अंतर देखे जा सकते हैं। इस मॉडल की एक झलक हाल ही में चीन की TENAA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखने को मिली थी। इस मॉडल की स्पेसिफिकेशन गीकबेंच बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म पर भी नजर आ रही है। इस मॉडल की पहली रियल लाइफ फोटो TENAA वेबसाइट पर लीक हो गई है। यह भी पढ़ें: 9 सितंबर को लॉन्च होंगे Realme 8i और Realme 8s 5G, लॉन्च से पहले लीक हुए हैं ये सभी स्पेक्स
बाजार में वायरल हुए Nokia G50 स्मार्टफोन मॉडल की तस्वीर TENAA वेबसाइट पर प्रकाशित तस्वीर से थोड़ी अलग है। मुख्य अंतर रियर कैमरा मॉड्यूल भाग में देखा गया रंगीन सेंसर कैमरा है। TENAA लिस्टिंग से पता चलता है कि मॉडल के सभी बॉडी का रंग बैक कैमरा पार्ट के समान होगा। जो मॉडल को एक फ्रेश लुक देगा। हालांकि पहले लीक हुए Nokia G50 मॉडल में बैक पर फुल ब्लैक सेंटर कैमरा होगा। इसका डिजाइन बिल्कुल Nokia 3.4 स्मार्टफोन की तरह होगा। फोटो में गूगल असिस्टेंट बटन भी दिखाई दे रहा है। हालांकि यह Nokia G50 मॉडल कैसा दिखेगा यह आधिकारिक लॉन्च तक पता नहीं चला है। यह भी पढ़ें: WhatsApp ने 30 लाख से अधिक खातों को किया बैन, बताई ये बड़ी वजह
गीकबेंच लिस्टिंग पर इस नए मॉडल के कई स्पेसिफिकेशंस स्पॉट किए गए हैं। इस नए स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 480 5G चिपसेट होगा। इसमें सिक्स कोर क्लॉक 1.8 गीगाहर्ट्ज़ और टू कोर क्लॉक 2 गीगाहर्ट्ज़ भी है। यह स्मार्टफोन Android 11 वर्जन पर काम करेगा। इस मॉडल में 4GB तक रैम हो सकती है। इस नए Nokia G50 मॉडल को सिंगल कोर टेस्ट में 509 और मल्टी कोर टेस्ट में 1560 स्कोर मिला है। यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ Samsung का 5G फोन, पानी में चलाने पर भी नहीं होगा खराब
Nokia G50 स्मार्टफोन के साथ नया Nokia टैबलेट T20 लॉन्च कर सकता है। हालांकि, यह अभी भी ज्ञात है कि यह नया स्मार्टफोन मॉडल इसी साल लॉन्च किया जाएगा। यह भी पढ़ें: Netflix और Prime video की छुट्टी करने आए Disney+ Hotstar के तीन ज़बरदस्त प्लान
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile