Nokia G50 5G की कीमत लॉन्च से पहले लीक, स्पेक्स और इमेज भी हुए लीक, देखें फुल डिटेल्स

Updated on 13-Sep-2021
HIGHLIGHTS

अभी कुछ समय पहले ही Nokia G50 5G मोबाइल फोन को ऑनलाइन देखा गया था, यह लॉन्च से पहले ही सामने आया था

यह लीक खुद नोकिया की ओर से ही आया था, और इसे कंपनी ने अपने फ्रांस के इन्स्टाग्राम पेज पर अचानक से पोस्ट कर दिया था

टिपस्टर Roland Quandt के द्वारा Nokia G50 5G की कीमत स्पेक्स और रेंडर सामने आये हैं

अभी कुछ समय पहले ही Nokia G50 5G मोबाइल फोन को ऑनलाइन देखा गया था, यह लॉन्च से पहले ही सामने आया था। यह लीक खुद नोकिया की ओर से ही आया था, और इसे कंपनी ने अपने फ्रांस के इन्स्टाग्राम पेज पर अचानक से पोस्ट कर दिया था, यहीं से इसी लीक से Nokia G50 5G के बारे में जानकारी सामने आई थी। फोन में आपको एक वाटरड्राप नौच मिलने वाला है, इसके अलावा कंपनी का सबसे अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन कहा जा रहा है। अब इस मोबाइल फोन को लेकर काफी जानकारी सामने आ रही है, इसकी कीमत यानी Nokia G50 5G की कीमत और स्पेक्स सामने आये हैं। यह भी पढ़ें: BSNL IPTV Service: क्या है BSNL की यह सेवा और कैसे करती है काम, देखें डिटेल में

Nokia G50 5G को लेकर क्या आया सामने

टिपस्टर Roland Quandt के द्वारा Nokia G50 5G की कीमत स्पेक्स और रेंडर सामने आये हैं। हालाँकि इस लीक से पहले यह भी सामने आ चुका है कि Nokia G50 5G मोबाइल फोन को ब्लू और मिडनाईट सन कलर ऑप्शन में लाया जाने वाला है। इसके अलावा फोन को 5G कनेक्टिविटी के साथ लाया जाने वाला है, यह सबसे बड़ा फीचर इस फोन का कहा जा सकता है। इसके अलावा इतना ही नहीं, फोन में आपको यानी Nokia G50 5G में आपको एक 48MP का प्राइमरी कैमरा मिलने वाला है, हालाँकि लीक यह भी बता रहा है कि Nokia G50 में आपको एक 6.82-इंच की IPS Panel मिलेगा यह एक FHD+ रेजोल्यूशन के साथ आएगा। यह भी पढ़ें: Vi ने मार्किट में चलाई ऐसे आंधी, तिनके की तरह उड़ गए एयरटेल-जियो, देखें प्लान्स डिटेल में

बजट श्रेणी में आएगा Nokia G50 5G

ऐसा भी सामने आ रहा है कि Nokia G50 मोबाइल फोन को बजट श्रेणी में लॉन्च किया जाने वाला है। इस फोन में आपको एंट्री-लेवल क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 480 चिपसेट मिलने वाला है, इसके अलावा फोन में आपको 4GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलने वाली है। इसके अलावा कैमरा आदि की बात करें तो फोन में आपको एक सर्कुलर मोड्यूल में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने वाला है। फोन में आपको एक 48MP का प्राइमरी कैमरा, एक 5MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP का एक डेप्थ सेंसर मिल रहा है। इसके अलावा फोन में आपको एक 8MP का सेल्फी कैमरा भी मिल सकता है। यह भी पढ़ें: DSLR भी Samsung के 576MP कैमरा सेंसर के आगे भरेंगे पानी, स्मार्टफोन की परिभाषा ही बदल देगा सैमसंग

Nokia G50 5G Leak Price

Nokia G50 5G को एंड्राइड 11 पर लॉन्च किया जा सकता है, साथ ही इसमें आपको एक 4850mAh  क्षमता की बैटरी भी मिल सकती है, डिवाइस को लगभग 22,500 रुपये के आसपास की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है, हालाँकि आधिकारिक तौर पर इसे लेकर कंपनी ने कुछ नहीं कहा है।  यह भी पढ़ें: Airtel ने लॉन्च किया शानदार प्लान, 15GB डेटा और OTT सब्सक्रिप्शन महज 119 रुपये में, Jio की बज गई बैंड

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :