आज है Nokia के Cheapest 5G फोन की Sale, इतने हजार का Discount लपक लें | High Tech
आज दोपहर 12 बजे Nokia G42 स्मार्टफोन की सेल है। इस फोन को Amazon India से मात्र 12599 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Amazon India पर आज Nokia G42 5G स्मार्टफोन की सेल होने वाली है।
Nokia G42 5G स्मार्टफोन को अभी हाल ही में इंडिया के स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च किया गया था।
Nokia की ओर से अभी कुछ दिन पहले ही Nokia G42 5G स्मार्टफोन को इंडिया के मार्केट में लॉन्च किया गया था। यह फोन G Series में आया Nokia का नया नवेला स्मार्टफोन है। जो 5G क्षमता से लैस है। इतना ही नहीं, इसकी कीमत भी कम है। Nokia का यह फोन स्नैपड्रैगन 480+ Processor पर चलता है, फोन में 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज भी है। इसके अलावा नोकिया फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप और एक 5000mAh की बैटरी भी है। आज इस फोन की सेल Amazon India पर होने जा रही है।
यह भी पढ़ें: Moto Edge 40 Neo की भारत में इस दिन है Launching, 50MP Awesome कैमरा बना देगा दीवाना | Tech News
Nokia G42 5G की सेल आज Amazon India पर
आज इंडिया में Amazon India पर Nokia G42 5G स्मार्टफोन की सेल होने जा रही है। फोन की सेल 15 सितंबर दोपहर 12:00PM पर होने वाली है। फोन को लॉन्च प्राइस में 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल में 12599 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। Nokia G42 स्मार्टफोन पर आपको सेल के दौरान बैंक ऑफर और एक्सचेंज भी मिलने वाला है। इसका मतलब है कि Nokia के इस फोन को आप और सस्ता खरीद सकते हैं। Nokia G42 5G पर आपको Exchange offer में हजारों रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है।
Get ready to zoom into the future with the all-new Nokia G42 5G, equipped with the lightning-fast Snapdragon 480+ 5G processor, a mind-blowing 11GB of RAM, and an awe-inspiring 3-day battery life.
Don’t miss out, sale starts on 15th September, 12PM at just ₹12,599!#StayTuned… pic.twitter.com/18ucOm3Ets
— Nokia Mobile India (@NokiamobileIN) September 14, 2023
Nokia G42 5G के Specifications और Feature
Nokia G42 5G संरतफोन में एक 6.56-इंच की LCD डिस्प्ले मिलती है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट पर आती है। फोन में स्नैपड्रैगन 480+ प्रोसेसर दिया गया है, फोन में 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज मिलती है। इस फोन में आपको वर्चुअल रैम सपोर्ट भी मिलती है, जो लगभग 11GB तक की है।
Are you ready for the fastest phone of the season, the all-new Nokia G42 5G? Get your hands on Snapdragon 480+ 5G, 11GB RAM, 3-day battery life, 50MP triple rear AI camera, and so much more!
Sale starting 15th September, 12PM. Only on Amazon Specials.
Click here to get… pic.twitter.com/RMbhfBULWp
— Nokia Mobile India (@NokiamobileIN) September 14, 2023
Nokia G42 5G स्मार्टफोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, फोन में एक 50MP का प्राइमरी कैमरा और दो 2MP सेन्सर भी हैं। इस फोन में एक 8MP का सेल्फी कैमरा भी मौजूद है। जो वीडियो चैट और सेल्फी के लिए बढ़िया कहा जा सकता है।
Nokia G42 5G स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 13 पर पेश किया गया है, इसके अलावा फोन को दो साल के लिए सॉफ्टवेयर अपग्रेड और 3 साल के लिए मासिक सिक्युरिटी अपडेट मिलने रहने वाले हैं। फोन में एक 5000mAh की बैटरी भी है, जो 20W की वाइर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile