Nokia G42 5G India Price क्या होगा, 11 सितंबर को लॉन्च से पहले specifications आए सामने | Tech News

Nokia G42 5G India Price क्या होगा, 11 सितंबर को लॉन्च से पहले specifications आए सामने | Tech News
HIGHLIGHTS

Nokia ने अभी हाल ही में इस बात की पुष्टि की थी कि वह भारत में अपनी जानी मानी G Series में एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है।

हालांकि अब G Series में Nokia G42 5G को भारत में लॉन्च करने की घोषणा की जा चुकी है।

अब इस स्मार्टफोन का India Launch बेहद ही करीब है, हालांकि इसके पहले ही Nokia G42 5G Price Range और Full Specifications सामने आए हैं।

Nokia ने अभी हाल ही में इस बात की पुष्टि की थी कि वह भारत में अपनी जानी मानी G Series में एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है। हालांकि अब G Series में Nokia G42 5G को भारत में लॉन्च करने की घोषणा की जा चुकी है। अब इस स्मार्टफोन का India Launch बेहद ही करीब है, हालांकि इसके पहले ही Nokia G42 5G Price Range और Full Specifications सामने आए हैं। हालांकि कंपनी ने सभी जानकारी को अभी तक रिवील नहीं किया है, लेकिन हिंट तो सभी को मिल ही गया है। 

अभी हाल ही में X (Twitter) पर HMD Global की ओर से Nokia G42 5G की Price Details को सभी के सामने रखा गया है। एक ट्वीट में देखा जा सकता है कि यूजर्स से पूछा गया है या ऐसा भी कह सकते है कि Nokia G42 5G के Price Range को रिवील किया गया है। यहाँ ट्वीट में 16,xxx और 18,xxx नजर आ रहा है। इसका मतलब है कि इन दोनों ही प्राइस में से एक कीमत Nokia G42 5G की हो सकती है। 

Nokia G42 5G Launch Details और India Pricing Details 

ट्वीट से यह तो पता चल गया है कि Nokia G42 5G स्मार्टफोन की कीमत 19000 रुपये के अंदर होने वाली है। हालांकि पोल में ऊपर बताई गई दोनों ही कीमत नजर आ रही है लेकिन अभी तक आधिकारिक तौर पर यह सामने नहीं आया है कि फोन की असल कीमत क्या होने वाली है। इस पोस्ट में फोन के मुख्य स्पेक्स की जानकारी तो मिल गई है। 

Nokia G42 5G price and specs leaked

Nokia G42 5G स्मार्टफोन की India Launch Date 11 सितंबर होने वाली है। इसके अलावा Nokia G42 5G को Sale के लिए Amazon India पर लाया जाने वाला है। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि जून के महीने में Nokia G42 5G (When was Nokia G42 released?) को यूरोप के बाजार में लॉन्च किया जा चुका है। 

Nokia G42 5G Specifications और Feature (Is it worth it to buy Nokia G42?)

Nokia ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि Nokia G42 5G एक बजट स्मार्टफोन होने वाला है। इसके अलावा इस फोन में स्नैपड्रैगन 480+ प्रोसेसर भी होने वाला है। फोन में आपको 6GB के साथ 5 GB Virtual RAM सपोर्ट भी मिलने वाली है। इसके अलावा फोन में 128GB स्टॉरिज मिलेगी। (Is Nokia G42 5G dual SIM?)

Amazon India से यह भी पुष्टि हो चुकी है कि Nokia G42 5G स्मार्टफोन को एक 50MP AP ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा फोन में एक 2MP का डेप्थ सेन्सर और एक 2MP का ही मैक्रो लेंस भी होने वाला है। फोन में एक 8MP के सेल्फ़ी कैमरा होने की भी जानकारी मिल रही ही। 

Nokia G42 5G price and specs leaked in india ahead of launch

इसके अलावा फोन में एक 5000mAh की बैटरी भी होगी जो 33W की वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस होने वाली है। Nokia G42 5G स्मार्टफोन में एक 6.56-इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले होने वाली है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट पर चलेगी। 

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo