Superhit Nokia G42 5G स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 480 Plus 5G चिपसेट मिलता है।
फोन में 3 दिन की बैटरी लाइफ भी मिलती है।
इतना ही नहीं, Nokia के इस फोन को 8 मार्च को Amazon.in पर एक Amazon Specials के तौर पर सेल किया जाने वाला है।
अगर आप एक नया और कूल स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपको बस कुछ ही दिन का इंतज़ार और करना होगा। असल में आपको 9,999 रुपये की मामूली कीमत में एक Nokia का धांसू 5G फोन मिल सकता है। इस फोन की खास बात यह है कि इसे 4GB रैम के साथ पेश किया गया है, इसके अलावा फोन में 2GB Virtual RAM सपोर्ट भी है।
इस स्मार्टफोन की पहली सेल 8 मार्च, 2024 यानि Women’s Day (महिला दिवस) के मौके पर Amazon.in पर एक Amazon Specials के तौर पर होने वाली है। इस फोन के बारे में आपको बता देते हैं कि यह कम कीमत में आपको 5G सपोर्ट तो देने ही वाला है, इसके अलावा इसका डिजाइन बेहद ही स्लिक है।
Nokia G42 5G के नए वैरिएन्ट में क्या मिलेगा?
Nokia G42 5G स्मार्टफोन को 6GB रैम के साथ खरीदा जा सकता है, इसमें 4GB रैम के साथ 2GB वर्चुअल रैम सपोर्ट मौजूद है। इसके अलावा फोन में 128GB स्टॉरिज भी मिलती है। इस फोन के साथ आप ज्यादा रैम होने के चलते बढ़िया मल्टीटास्किंग कर सकते हैं। Nokia G42 5G स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 480 Plus 5G चिपसेट भी दिया गया है। इसका मतलब है कि यह फोन लैग कर करके आपको ज्यादा दिक्कत भी नहीं देने वाला है।
इसके अलावा इस फोन में एक 6.56-इंच की HD+ 90Hz Corning Gorilla Glass 3 का प्रोटेक्शन मिलता है। स्मार्टफोन में एक 50MP का AF मेन कैमरा मिलता है, इतना ही नहीं, फोन में दो 2MP के अतिरिक्त कैमरा भी मिलते हैं। Nokia के इस तगड़े फोन में एक 8MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है। फोन में एक 5000mAh की बैटरी है जो 20W की चार्जिंग स्पीड से लैस है।
इस फोन की खास बात यह भी है कि यह 2-पीस यूनीबॉडी डिजाइन के साथ आता है, जिसे 65% Recycled Plastic से निर्मित है। इसके अलावा इस फोन के डिजाइन भी बेहद ही बढ़िया है। इसका मतलब है कि आपको कम कीमत में एक बेहतरीन फोन अब एक नए वैरिएन्ट में मिल रहा है। आप इस फोन को कब और कैसे खरीद सकते हैं। इसके बारे में हम आपको बता ही चुके हैं।